Maruti Suzuki Alto EMI Calculator: भारतीय बाजार में छोटी कार की काफी मांग है। अगर आप छोटी कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी अल्टो खरीद सकते हैं। इस कार के बेस मॉडल को आप 33 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। कार की कुल कीमत 3,29,835 रुपये (नई दिल्ली, ऑन रोड) है।
33 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 2,96,835 रुपये का लोन लेना होगा। यह लोन आपको 9.8 फीसदी की दर से मिलेगा। इस दौरान आपको कुल 3,76,680 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 79,845 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। आपको पांच साल तक हर महीने 6,278 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप सात साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 4,11,348 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,14,513 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको पांच साल तक हर महीने 4,897 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
ये है कार की खासियत: यह कार 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, बीएस-6 कम्प्लायंट से लैस है। इसकी लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। यह कार 35 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ आती है। इंटीरियर में आपको ड्यूल टोन डैशबोर्ड मिलता है। ऑडियो सिस्टम दिया गया वह यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मौजूद है।