Maruti S-Presso: ऑटो मोबाइल सेक्टर की दिग्गज मारूति सुजुकी हैचबैक कार मार्केट में कई सालों से अपना दबदबा बनाए हुए है। भारतीय बाजार में छोटी कार की काफी डिमांड है। अगर आप भी मारुति की कोई छोटी कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एस-प्रेसो के टॉप मॉडल VXI Opt CNG को 58 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 5,77,403 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
58 हजार रुपये डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 5,19,403 रुपये को लोन लेना होगा जिसपर पांच साल के लिए 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। आपको कुल 6,59,100 रुपये का भुगतान करना होगा।
इस तरह आपको 1,39,697 रुपये ब्याज के रूप में चुकाने होंगे। बात करें ईएमआई की तो आपको हर महीने 10,985 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अगर आपका बजट कम है तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। डाउनपेमेंट उतनी ही रहेगी और लोन अमाउंट में भी कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन आपको ब्याज के रूप में ज्यादा भुगतान करना होगा।
आपको कुल 7,19,796 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 2,00,393 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। इस दौरान आपको सात साल के लिए प्रति माह 8,569 रुपये भरने होंगे। बता दें कि यह कार 998 सीसी इंजन से लैसे है जो कि 58.33 – 67.0 बीएचपी पॉवर जनरेट करने में सक्षम है।
इस कार में फ्रंट और रियर बंपर का एक खास आकर्षण है। मारुति सुजुकी की इस छोटी कार में 27 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं सभी वेरिएंट में उपलब्ध है। फ्रंट लुक काफी बोल्ड है।

