Maruti S-Presso CNG: भारतीय बाजार में छोटी और कम खर्च में ज्यादा माइलेज देने वाली कार की काफी डिमांड रहती है। यही वजह है कि कार कंपनियां एंट्री लेवल सेगमेंट पर खासा ध्यान देती हैं। अगर आप भी एंट्री लेवल सेगमेंट की कोई छोटी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति सुजुकी की S-Presso कार खरीद सकते हैं। अगर आप इस कार के सीएनजी वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको एक किलोग्राम सीएनजी पर 31 किलो मीटर तक का माइलेज हासिल होगा। वहीं प्रति लीटर पेट्रोल पर आपको इसके जरिए 21 किलो मीटर की माइलेज मिलेगी।

वहीं अगर आपका बजट कम और एकमुश्त राशि का भुगतान कर इस कार को खरीदने में असमर्थ हैं तो फाइनेंस पर इसे खरीद सकते हैं। आप 54 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस कार (LXI CNG मॉडल) को अपने नाम कर सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 5,36,376 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।

डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 4,82,376 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको इन पांच साल के दौरान कुल 6,12,120 रुपये भरने होंगे जिसमें 1,29,744 ब्याज होगा। इस दौरान आपको प्रति माह 10,202 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 6 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 6,39,936 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,57,560 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 8,888 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

बात करें इस कार के अन्य फीचर्स की तो इस कार में आपको 998 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 58.33 – 67.0 Bhp की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 27 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें फ्रंट और रियर बंपर का एक खास आकर्षण है। रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं सभी वेरिएंट में उपलब्ध है। फ्रंट लुक काफी बोल्ड है।