Maruti Baleno Car Price:फाइनेंस पर कार खरीदना एक बेहतरीन विकल्प माना गया है। डाउनपेमेंट करने के बाद हर महीने ईएमआई चुकानी होती है। मारूति सुजुकी बलेना कार की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है। अगर आप इस कार को फाइनेंस पर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 65 हजार रुपये की डाउनपेमेंट कर इसे अपने नाम कर सकते हैं।

65 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आप इस कार के Sigma Petrol वेरिएंट (बेस मॉडल) को अपने नाम कर सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 6,47,648 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 5,82,648 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी सालाना ब्याज दर लागू होगी।

इस दौरान आपको कुल 7,39,320 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,56,672 रुपये ब्याज होगा। यानी कि आपको हर महीने 12,322 रुपये की ईएमआई पांच साल तक भरनी होगी। वहीं आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 6 साल के लिए भी इस कार को फाइनेंस करवा सकते हैं।

इस दौरान आपको कुल 7,72,920 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,90,272 रुपये ब्याज होगा। आपको इन 6 साल के दौरान हर महीने 10,735 रुपये ईएमआई को भुगतान करना होगा।

लोन अमाउंटब्याज दरलोन टेन्योरईएमआईकुल ब्याजकुल भुगतान
5,82,6489.8512,3221,56,6727,39,320
5,82,6489.8610,7351,90,2727,72,920

बात करें इस कार की खासियतों की तो यह 1197 सीसी इंजन के साथ आती है। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। इस वेरिएंट में आपको टचस्क्रीन, अलॉय व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, फॉग लाइट्स (फ्रंट), पावर विंडो रियर और व्हील कवर्स नहीं मिलते। 339 लीटर के बूट स्पेस के साथ ही आपको इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।