Maruti Baleno Sigma Petrol Car: मारुति की कारें बेहतर परफॉर्मेंस और कम रनिंग कॉस्ट के लिए जानी जाती हैं। भारतीय बाजार में मारुति की कारों का जलवा है। मारुति की बजट हैचबैक कारों की बड़ी रेंज अवेलेबल है। मिडिल क्लास तो मारुति की कारों पर सबसे ज्यादा भरोसा करता आया है। यूं तो मारुति की तमात बेहतरीन कारें हैं लेकिन आज हम आपको ‘बलेनो’ के बारे में ईएमआई से लेकर इसके फीचर्स की जानकारी देंगे। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों से एक है।
अगर आप मारुति की ‘बलेनो’ कार (Sigma Petrol वेरिएंट) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे आप 62 हजार रुपये की डाउनपेमेंट देकर अपने घर ला सकते हैं। इस कार को खरीदने के लिए आप पांच साल के टर्म के साथ लोन ले सकते हैं। इस कार का एक्स शोरूम प्राइस 5.63 लाख रुपये है।
ऐसे में आपको कुल 5,58,304 रुपये का लोन लेना होगा। इस पर आपको 9.8 फीसदी की दर से ब्याज अदा करना होगा। पांच साल के दौरान आपको कुल 7,08,420 रुपये भरने होंगे। इस तरह आपको ब्याज के तौर पर 1,50,116 रुपये भरने होंगे। बात करें ईएमआई की तो आपको प्रति माह 11,807 रुपये की ईएमआई अदा करनी होगी।
इस कार की खासियतों की बात करें तो यह कार 1197 सीसी इंजन के साथ आती है। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। 339 लीटर के बूट स्पेस के साथ ही आपको इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इस वेरिएंट में आपको टचस्क्रीन, अलॉय व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, फॉग लाइट्स (फ्रंट), पावर विंडो रियर और व्हील कवर्स नहीं मिलते। बलेनो अपने स्टाइल के लिए भी ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर है।