Maruti Alto CNG: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। तेल की बढ़ती कीमत का असर आम लोगों की जेब पर पड़ता है। वहीं बजट सेगमेंट में छोटी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोग अक्सर इस बात को लेकर असमंजस में होते हैं कि वे सीएनजी वेरिएंट खरीदें या नहीं। अगर आप पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो सीएनजी कार खरीदना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
वहीं अगर आपने सीएनजी कार खरीदने का मन बना लिया है तो आप मारुति सुजुकी अल्टो की एस-सीएनजी (LXI S-CNG) वेरिएंट 49 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 4,90,316 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।
डाउनपेमेंट करने के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 4,41,316 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। पांच साल के दौरान आपको कुल 5,59,980 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,18,664 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 9,333 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई को बोझ हल्का हो जाए तो आप 6 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 5,85,432 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,44,116 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 8,131 रुपये की ईएमआई को भुगतान करना होगा।
लोन अमाउंट | ब्याज दर | लोन टेन्योर | ईएमआई | कुल ब्याज | कुल भुगतान |
4,41,316 | 9.8 | 5 | 9,333 | 1,18,664 | 5,59,980 |
4,41,316 | 9.8 | 6 | 8,131 | 1,44,116 | 5,85,432 |
बता दें कि कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी मोड पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी। इस कार में 796सीसी का इंजन दिया है जो कि सीएनजी मोड पर 40.36 बीएचपी की पॉवर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।