Maruti Alto 800 Price: अल्टो 800 मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। मारुति की यह कार भारतीय बाजार में बेस्ट एंट्री लेवल कारों में से एक मानी जाती है। यही वजह है कि कंपनी मौजूदा समय में इसके आठ वेरिएंट को बेच रही है। इसके बेस वेरिएंट (STD, Petrol) की कीमत 3,33,427 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है तो वहीं सीएनजी वेरिएंट (LXI Opt S-CNG) की कीमत 5,18,169 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
Maruti Alto 800 STD बेस वेरिएंट को आप 33,000 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के जरिए खरीद सकते हैं। इस दौरान पांच साल के लिए कुल 3,00,427 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको हर महीने कुल 6,354 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
वहीं सीएनजी वेरिएंट (LXI Opt S-CNG) को 52,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस दौरान पांच साल के लिए कुल 4,66,169 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको हर महीने कुल 9,859 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे।
मारुति अल्टो में आपो 796 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 40.36 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि यह प्रति लीटर पेट्रोल में 22.05 किलो मीटर का माइलेज देती है। इसमें आपको पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग और पावर स्टीयरिंग मिलेगा।