बैंक खातों को आधार से जोड़ा जाना अनिवार्य है। बैंक खातों को आधार से लिंक करवाने से ग्राहकों को कई फायदे मिलते हैं। ऐसे खातों पर सरकार की तरफ से DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत आर्थिक मदद दी जाती है। आधार सीडिंग यानी बैंक खातों की आधार से लिंकिंग होने पर केंद्र और सरकार को भी अपनी योजनाओं को लागू करने में आसानी होती है। आप अपने बैंक को आधार से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लिंक कर सकते हैं।
अब सवाल यह है कि ग्राहक अपने बैंक खाते को आधार से कैसे लिंक कर सकते हैं? इसके कई जरिए हैं लेकिन हम आपको एटीएम के जरिए ऐसा कैसे किया जा सकता है इस बारे में बताएंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंक अपने ग्राहकों को इसकी सुविधा देते हैं। अगर बात करें एसबीआई की तो ग्राहक किसी भी एसबीआई के एटीएम में जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
ग्राहक को सबसे पहले इसके लिए एटीएम में अपने डेबिट कार्ड स्वाइप करना होता है। इसके बाद अपना पिन दर्ज करना होता है। पिन दर्ज करने के बाद ‘Service Registration’ विकल्प को चुनना होता है। आपके सामने एक मैन्यू खुलकर आता है जिसमें आपको ‘Aadhaar Card Registration’ को चुनना होता है। अपना अकाउंट का टाइप (बचत/चालू) सेलेक्ट चुनकर 12 अंको वाला आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपका बैंक खाता आधार से लिंक हो जाएगा।
बता दें कि ग्राहक एटीएम के अलावा एसएमएस या फिर इंटरनेट बैंकिग में लॉग इन करने के बाद भी आधार सीडिंग कर सकते हैं। अगर उपरोक्त दिए गए किसी भी तरीकों के जरिए ग्राहक आधार लिंकिंग में असमर्थ हैं तो वह ब्रांच में जाकर भी लिंकिंग करवा सकते हैं। इसके लिए आधार नंबर और ब्रांच में ‘Letter of Request’ भरना होगा।
