अगर आप कार खरीदना चाहते हैं लेकिन पूरे पैसे नहीं है तो आप फाइनेंस पर कार खरीद सकते हैं। महिंद्रा थार कार (बेस मॉडल) को आप डेढ़ लाख रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 14,75,083 रुपये (नई दिल्ली, ऑन रोड) है। यह कार हाल ही में लॉन्च की गई है जो कि ऑफ रोडिंग के लिए है।
इस कार के बेस मॉडल (AX Opt 4-Str Convert Top Diesel) के लिए आपको कुल 1 लाख 48 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी और पांच साल के लिए 13,27,083 रुपये का लोन लेना होगा। आपको इसी रकम पर पांच साल के लिए 9.8 फीसदी की दर के तहत ब्याज चुकाना होगा।
पांच साल के भीतर आपको कुल 16,83,960 रुपये चुकाने होंगे जिसमें से 3,56,877 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 28,066 रुपये (ईएमआई) भरनी होगी। वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा हल्का हो तो आप सात साल के लिए भी कार फाइनेंस करवा सकते हैं।
1 लाख 48 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 13,27,083 रुपये को लोन लेना होगा। इस दौरान आपको सात साल के भीतर 18,39,096 रुपये चुकाने होंगे जिसमें से 5,12,013 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 21,894 (ईएमआई) भरनी होगी।
बता दें कि थार में दो ट्रिम ऑप्शन एएक्स और एलएक्स में उपलब्ध है। एएक्स मॉडल को हार्डकोर ऑफ रोड इंथुसिआस्ट्स के लिए बनाया गया है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स यूनिट्स भी शामिल हैं। इसमें 1997 सीसी का इंजन लगा है जो कि 150.0 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। इस कार में आपको पावर विंडो फ्रंट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग मिलेगा।