Mahindra KUV100 NXT: कोरोना काल में लोगों ने पर्सनल व्हीक्ल की जरुरत को महसूस किया है। अपने व्हीक्ल के जरिए हम कभी भी किसी भी समय एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं। इसके जरिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निर्भरता काफी हद तक खत्म हो जाती है। अगर आप नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की KUV100 NXT के बेस मॉडल (G80 K2 Plus 6 Str Petrol) को महज 64,000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।

कार की कुल कीमत 6,43,686 (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको इस कार पर पांच साल के लिए लोन ऑफर किया जाएगा। आपको डाउनपेमेंट चुकाने के बाद कुल 5,79,686 रुपये का लोन लेना होगा जो कि पांच साल में चुकाना होगा। इस तरह आपको इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी ब्याज दर चुकानी होगी। पांच साल के भीतर ब्याज सहित कुल 7,35,600 रुपये चुकाने होंगे जिसमें से 1,55,914 रुपये ब्याज के रूप में होंगे।

इस दौरान आपको हर महीने 12,260 रुपये (ईएमआई) का भुगतान करना होगा। वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा कम हो तो आप सात साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 5,79,686 रुपये का लोन लेना होगा जो कि पांच साल में चुकाना होगी।

इस तरह आपको इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी ब्याज दर चुकानी होगी। पांच साल के भीतर ब्याज सहित कुल 8,03,376 रुपये चुकाने होंगे जिसमें से 2,23,690 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। इस दौरान आपको हर महीने 9,564 रुपये (ईएमआई) का भुगतान करना होगा।

महिंद्रा KUV100 NXT डिजाइन के मामले में काफी स्पोर्टी दिखती है। 1198 सीसी इंजन वाली यह कार 82.0 बीएचपी की पॉवर जनरेट करती है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह कार 18.15 किमी/लीटर का माइलेज देती है। टॉप फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग और एयर कंडीशन मिलता है।