How to claim free LPG insurance up to 50 lakh: पेट्रोलियम कंपनियां ग्राहक को एलपीजी गैस सिलिंडर से होने वाले हादसों पर पर्सनल एक्सीडेंट कवर उपलब्ध कराती हैं। गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं पर ग्राहकों को 50 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। अगर किसी शख्स की गैस सिलेंडर दुर्घटना की वजह से मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को 50 लाख रुपये दिए जाते हैं जबकि घायल पर 40 लाख रुपये। आपको यह बीमा कवर एकदम मुफ्त मिलता है यानि कि ग्राहकों को इसके लिए किसी तरह का प्रीमियम नहीं भरना होता।
हादसे में मौत होने पर प्रति एक्सीडेंट प्रति व्यक्ति 6 लाख रुपये तो वहीं ब्लास्ट आदि के चलते ग्राहक की प्रॉपर्टी, घर को नुकसान पहंचने पर प्रति एक्सीडेंट 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस क्लेम मिलता है मिलता है। जानकारी के अभाव में उपभोक्ता इसका फायदा नहीं उठा पाते।
हालांकि इस कवर के लिए भी कुछ नियम व शर्ते हैं। मसलन पंजीकृत आवास पर गैस सिलेंडर दुर्घटना पर ही यह कवर दिया जाता है। परिवार के अन्य सदस्य भी इसके दायरे में आते हैं। अगर किसी के साथ कभी ऐसी दुर्घटना हो जाए तो उसे तय प्रक्रिया का पालन करना होता है। हादसा हो जाने की सूरत में सबसे पहले ग्राहक को पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी होती है।
अगर आपके घर में ऐसा हादसा हो जाए तो आपको अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर को इसकी सूचना देनी होती है और फिर वह इस संबंध में बीमा कंपनी को जानकारी देगा और आगे की प्रक्रिया को पूरा करवाएगा। इसके बाद आपसे एफआईआर की कॉपी, मृत्यु रिपोर्ट और घायलों के इलाज के खर्च का बिल से संबंधित दस्तावेज मांगे जाएंगे। ध्यान रहे ग्राहकों को इंश्योरेंस कंपनियों से सीधा संपर्क नहीं साधना होता बल्कि अपने डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क साधना होता है। तय प्रक्रिया का पालन करने के बाद आपको इंश्योरेंस क्लेम मिल जाएगा।