LPG Cylinder Booking Through Missed Call: एलपीजी गैस सिलिंडर अब एक मिस्ड कॉल के जरिए भी बुक किया जा सकेगा। इंडेन गैस के कस्टमर अब इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए एक नंबर भी जारी कर दिया गया है। ग्राहकों को सिर्फ एक मिस्ड कॉल करना होगा और उनके एड्रेस पर नया सिलिंडर पहुंच जाएगा।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम में यह सुविधा शुरू की है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, इंडियन ऑयल एलपीजी ग्राहकों को रीफिल बुकिंग के लिए 8454955555 पर एक मिस्ड कॉल देना होगा।

प्रधान ने इस मौके पर कहा कि ‘मिस्ड कॉल’ सुविधा डिजिटल इंडिया मिशन की सफलता का एक उदाहरण है। इसमें टेक्नॉलजी का सही इस्तेमाल किया जा रहा है। इस सुविधा का फायदा उन लोगों को सबसे ज्यादा होगा जो कि आईवीआरएस प्रणाली में स्वयं को सहज नहीं पाते।

इस सर्विस का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मिस्ड कॉल करना होगा। इसके बाद ग्राहक के पास एक एसएमएस आएगा जिसमें गैस सिलिंडर रिफलिंग यानी बुकिंग का कन्फर्मेशन होगा। खास बात यह है कि एक दिन से लेकर कुछ घंटों में डिलिवरी हो जाएगी।

हाल में देश के बड़ी तेल कंपनियों में शुमार इंडेन गैस ने अपना एलीपीजी गैस सिलिंडर बुकिंग नंबर भी बदल दिया। ग्राहक सिलिंडर बुकिंग के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेज सकते हैं। यह नंबर 24×7 सर्विस के तहत चालू रहता है। यह नंबर आईवीआरएस के तहत काम करता है।