भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने ऐसे रसोई गैस (एलपीजी) उपभोक्ताओं जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है, के लिए ‘वॉयस’ आधारित डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू की है। बीपीसीएल ने आवाज या वॉयस के जरिये डिजिटल भुगतान सुविधा की पेशकश करने के लिए अल्ट्राकैश टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।

इस साझेदारी के तहत भारत गैस के उपभोक्ता ‘यूपीआई 123 पे’ के जरिये रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं और उसका भुगतान भी कर सकते हैं। कंपनी ने 17 मार्च को एक बयान में कहा, ‘‘इस सुविधा की शुरुआत से ग्रामीण इलाकों में भारत गैस के चार करोड़ उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।’’

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा पिछले सप्ताह यूपीआई 123पे शुरू करने की घोषणा के बाद अपने उपभोक्ताओं को यह सेवा देने वाली बीपीसीएल देश की पहली कंपनी है। इस साझेदारी के जरिये भारत गैस के ग्राहक बिना इंटरनेट वाले मोबाइल से एक सामान्य नंबर 080-4516-3554 पर कॉल कर, भारत गैस के सिलेंडर को बुक कर सकेंगे। वे इसके जरिये भुगतान भी कर सकते हैं।

कैसे यूज करते हैं यूपीआई 123पे सर्विस – आरबीआई ने कहा कि फीचर फोन उपयोगकर्ता अब चार तकनीकी विकल्पों के आधार पर कई तरह के लेनदेन कर सकते हैं। इनमें पहली आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) नंबर पर कॉल करना, दूसरी फीचर फोन में ऐप की कार्यक्षमता, तीसरी मिस्ड कॉल आधारित विधि और चौथी सामिप्य ध्वनि आधारित भुगतान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: होली पर कैशबैक ऑफर्स के नाम पर हो सकती है ठगी, सरकार ने जारी किया अलर्ट

इस सेवा के जरिए उपयोगकर्ता दोस्तों और परिवार को धन भेज सकते हैं, विभिन्न उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं और वाहनों के फास्ट टैग को रिचार्ज करने तथा मोबाइल बिलों का भुगतान करने की सुविधा भी इसमें मिलेगी। दास ने मंगलवार को डिजिटल भुगतान के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई, जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने तैयार किया है। ‘डिजीसाथी’ नाम की इस हेल्पलाइन की मदद वेबसाइट – ‘डिजीसाथी डॉट कॉम’ और फोन नंबर – ‘14431’ और ‘1800 891 3333’ के जरिए ली जा सकती है।

(इनपुट सहित : भाषा/पीटीआई)