शादी को लेकर कई लोगों की काफी ख्वाहिशें होती हैं। इन्हीं ख्वाहिशों में हनीमून पर किसी शानदार जगह जाने की इच्छा भी शामिल होती है। अब चूंकि शादियों का सीजन चल रहा है, तो ऐसे में काफी लोग अपने हनीमून पर कहीं घूमने जाने की योजना बना रहे होंगे। हालांकि कई बार आपके हनीमून की पसंदीदा जगह आपके बजट से बाहर हो सकती है। हालांकि इसके बावजूद लोग घूमने फिरने के मामले में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं। ऐसे में हनीमून के लिए मिलने वाला लोन आपकी मदद कर सकता है। बता दें कि कई कमर्शियल बैंक, माइक्रोफाइनेंस कंपनियां, एनबीएफसी कंपनियां और अन्य क्षेत्रीय कर्जदाता घूमने-फिरने के लिए आकर्षक रिपेमेंट प्लान के साथ लोन की सुविधा देते हैं।
हालांकि बता दें कि घूमने-फिरने के लिए मिलने वाले लोन पर ब्याज दर काफी ज्यादा रहती है। इसकी वजह ये है कि घूमने-फिरने के लिए मिलने वाले सभी लोन असुरक्षित लोन माने जाते हैं। इस तरह के लोन पर ब्याज दर 20 प्रतिशत तक जा सकती है। घूमने फिरने के मकसद से लिए जाने वाले लोन को ऋणदाता के नजरिए से अच्छा नहीं माना जाता है। साथ ही शॉर्ट टर्म के लिए लोन लेना भी हानिकारक सिद्ध हो सकता है। खासकर लोगों की आधारभूत जरुरतें भी होती हैं, जिनमें मेडिकल का खर्च, घरेलू सामान और रोजमर्रा के खर्चे शामिल होते हैं। ऐसे में हनीमून के लोन की भारी किस्त देना किसी भी व्यक्ति के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है।
इसके अलावा कई बार लोगों होम लोन, व्हीकल लोन आदि भी लेते हैं। इसके बाद एक और लोन की किस्त देना लोगों को गहरे आर्थिक संकट में डाल सकता है। यही वजह है कि आर्थिक जानकार हनीमून पर घूमने-फिरने के लिए लोन लेने की बजाय शादी से पहले ही एक तय रकम बचाने की सलाह देते हैं, ताकि शादी के वक्त आप अपनी इच्छा के मुताबिक हनीमून पर भी जा सकते हैं और इसके लिए लोगों को लोन लेने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।