LIC Aadhaar Stambh Plan Details: लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (एलआईसी) की आधार स्तंभ प्लान एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है। इस वजह से इस पॉलिसी का शेयर मॉर्केट से कोई संबंध नहीं है। यह नियमित प्रीमियम भुगतान के साथ एंडोमेंट अस्सुरंस लाभ योजना है। इसमें आपको मैच्योरिटी के पूरा होने पर सभी लाभ मिलते हैं। एलआईसी ने इस प्लान को उनके लिए तैयार किया है जिनकी सैलरी कम है। इस प्लान को लेने के बाद अगर आपने पूरे तीन साल तक प्रीमियम का भुगतान किया है तो, इस योजना के तहत आप लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
यूं तो एलआईसी कई तरह के प्लान पेश करता है और प्लान की अपनी अलग खासियतें हैं। एलआईसी के कुछ प्लान्स बच्चों के भविष्य पर आधारित हैं तो कुछ प्लान्स बुढ़ापे में पेंशनर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं।
आज हम आपको आधार स्तंभ प्लान के बारे में बता रहे हैं आखिर क्यों ये प्लान आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इसमें प्रीमियम कितना देना पड़ेगा और कितने साल के लिए देना होगा। आगे इन सभी के बारे में बताया गया है:-
1. यह एक लो प्रीमियम प्लान है।
2. ये प्लान बिना मेडिकल के भी लिए जा सककते हैं।
3. इस प्लान को सिर्फ पुरुष ही ले सकते हैं।
4. जिसके पास आधार कार्ड है सिर्फ वही इस प्लान को ले सकते हैं।
5. बीमाधारक को इसमें लॉयल्टी एडिसन्स (5 साल बाद) दिया जाता है।
कौन ले सकता है ये प्लान:
टर्म: 10-20 साल
न्यूनतम उम्र: 8 साल
अधिकतम उम्र: 55 साल
न्यूनतम सम एश्योर्ड: 75,000 रुपए
अधिकतम सम एश्योर्ड: 3,00,000 रुपए
मैच्योरिटी पर अधिकतम उम्र (उम्र+टर्म) : 70 साल
प्रीमियम मोड: वार्षिक, अर्ध वार्षिक, त्रैमासिक, मासिक
लाभ: इस पॉलिसी में बीमाधारक को मृत्यु लाभ दिया जाता है। अगर बीमाधारक की मृत्यु पालिसी के पहले 5 साल में होती है तो, उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में, मूल बीमित रकम का भुगतान किया जाता है। वहीं अगर पालिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी लेने के पांच साल के बाद होती है तो, उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में, मूल बीमित रकम का 105% + लॉयल्टी एडिसन्स का भुगतान किया जाता है।
मैच्योरिटी लाभ: टर्म पॉलिसी के तहत सभी प्रीमियम का भुगतान करने पर पर बीमित राशि का भुगतान किया जाता है।
