LIC का New Jeevan Nidhi प्लान एक पारंपरिक और पेंशन के लाभ वाला प्लान है। यह प्लान पॉलिसीधारक को डेथ कवर की सुविधा देता है और निहित होने की तिथि तक जीवित रहने पर वार्षिकी का फायदा भी देता है।
पात्रता और शर्तें: न्यू जीवन निधि प्लान को लेने के लिए न्यूनतम प्रवेश आयु 20 साल है। वहीं अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष है। इस पॉलिसी की अवधि 7 साल से लेकर 35 वर्ष तक हो सकती है। वहीं न्यूनतम निहित (Vesting) आयु 55 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष है। यदि कोई 20 साल की उम्र में न्यू जीवन निधि प्लान लेता है और वह 10 लाख रुपए का इंश्योरेंस 35 वर्ष के लिए पॉलिसी लेता है तो उसे डेथ कवर के तौर पर 10 लाख रुपए मिलेंगे।
प्रीमियमः इस प्लान का पहले प्रीमियम पर 4.5% का टैक्स लगता है। जिसके बाद पहले साल का प्रीमियम 26503 रुपए, अर्द्धवार्षिक प्रीमियम 13,393 रुपए, त्रैमासिक प्रीमियम 6,766 रुपए और मासिक प्रीमियम 2,255 रुपए होगा। बता दें कि इस प्लान का प्रतिदिन प्रीमियम करीब 72 रुपए होगा। हालांकि प्रीमियम का भुगतान उपरोक्त चार तरीकों से ही किया जा सकता है और प्रतिदिन के आधार पर प्रीमियम का भुगतान नहीं होता है।
दूसरे साल से इस प्लान के प्रीमियम पर टैक्स की दर घटकर 2.25% हो जाती है। इसके मुताबिक ही दूसरे साल के प्रीमियम कुछ कम हो जाता है। इस प्लान का कुल अनुमानित प्रीमियम करीब 908225 रुपए बैठेगा।
न्यू जीवन निधि प्लान के तहत पेंशन की सुविधा 56 साल से मिलनी शुरु हो जाती है। पॉलिसीधारक को पॉलिसी की कुल धनराशि 50,34,483 रुपए के ब्याज के तौर पर करीब 28 हजार रुपए मासिक की पेंशन की सुविधा मिलेगी। पॉलिसीधारक की मौत होने पर कुल धनराशि 50,34,483 रुपए उसके नॉमिनी को मिल जाएगी।