LIC New Jeevan Anand आज सबसे ज्यादा बिकने वाली बीमा पॉलिसियों में से एक है। ग्राहकों के वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखकर एलआईसी की तरफ से चलाई जा रही इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमे निवेश कर कोई भी ग्राहक रिटायरमेंट से पहले करोड़पति बन सकता है। यही नहीं इस पॉलिसी में नॉमिनी को 40 लाख रुपए का रिस्क कवर भी मिलता है। एक अहम बात यह भी है कि लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने साफ कर दिया है कि New Jeevan Anand के तहत पूरा पैसा मिल जाने के बाद भी जिंदगी भर कवर मिलता रहेगा।
एलआईसी की New Jeevan Anand Policy अधिक बोनस सुविधा, तरलता और एक शुद्ध निवेश के लिए लोगों के बीच लोकप्रिय है। New Jeevan Anand Policy योजना बंदोबस्त बीमा और आजीवन बीमा का एक अच्छा मिश्रण है। इसके तहत बीमा लेने वाले युवक के मृत्यु के बाद निवेश की पूरी रकम उसके आश्रित को दी जाती है। इसके अलावा बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर निर्धारित अवधि के बीमा राशि बोनस के साथ एकमुश्त भुगतान करने की सुविधा दिया जाती है। पॉलिसी अवधि पूरी होने पर बीमा धारक को बीमा धनराशि, साधारण प्रत्यावर्ती बोनस, अतिरिक्त अंतिम बोनस का लाभ प्राप्त होता है और पूरे पैसे मिलने के बाद भी कवर जारी रहता है।
इसका मतलब यह हुआ कि परिपक्वता दावा करने पर मिलने वाली धनराशि के अतिरिक्त मैच्योरिटी प्राप्त करने के बाद भी जीवन आनंद पॉलिसी जिंदगी भर जीवन बीमा कवरेज प्रदान करता रहेगा। मैच्योरिटी के बाद भी मृत्यु की दशा में नॉमिनी को फिर से बीमा धन राशि प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि इस प्लान के लिए न्यूनतम उम्र 28 वर्ष है जबकि यह प्लान 25 वर्ष की अवधि के लिए है। यानि की अगर आप 25 वर्ष तक सारे प्रीमियम भरते हैं तो आपको रिटायरमेंट से पहले एक करोड़ 70 लाख रुपए की रकम दी जाएगी। इस प्लान में डबल एक्सीडेंट बेनिफिट मिलता है।

