LIC New Endowment Plan: लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (एलआईसी) का न्यू एंडोमेंट प्लान एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है। इस वजह से इस पॉलिसी का शेयर मॉर्केट से कोई संबंध नहीं है। इस पॉलिसी में मिनिमम 1 लाख रुपये से ले सकते हैं। ये एक बेसिक पॉलिसी है जिसमें सेविंग्स और इंश्योरेंस को एक साथ लिया गया है। जो भी रकम मैच्योरिटी होने पर मिलेगी वो टैक्स फ्री होगी। इस स्कीम में 65 रुपये का छोटा निवेश कर आप पा सकते हैं 11 लाख रुपये। यही नहीं आपकी आपको 16 लाख का बीमा कवर फ्री दिया जाएगा।

पॉलिसीधारक इस एलआईसी न्यू एंडोमेंट पॉलिसी को 12 साल से लेकर 35 साल तक के टर्म के लिए ले सकता है।

पॉलिसी टर्म
न्यूनतम: 12 साल
अधिकतम: 35 साल

उम्र
न्यूनतम: 8 साल
अधिकतम: 55 साल

मैच्यूरिटी उम्र
अधिकतम 75 वर्ष

सम एशोयर्ड
न्यूनतम: 1,00,000 रुपए
अधिकतम: कोई सीमा नहीं (मल्टीपल ऑफ 5,000)

आइए एक उदाहरण से समझते हैं कि कैसे आपको 65 रुपए प्रतिदिन निवेश करने पर 11 लाख रुपये और 16 लाख का बीमा कवर फ्री मिलेगा। मान लीजिए कि एक शख्स जिसकी उम्र 18 साल है। वह 21 साल का पॉलिसी टर्म प्लान लेता है। इसमें उसे 5 लाख का सम एशोयर्ड भरना पड़ेगा। यानि कि 18 साल की उम्र में शुरू हुए इस प्लान के लिए पॉलिसीधार को प्रति माह 2,025 रुपए यानि की प्रतिदिन 65 रुपए भरने होंगे। 21 साल इस रकम को भरने के बाद 39 की उम्र यानि कि मैच्यूरिटी पूरी होने पर 5 लाख का सम एशोयर्ड और 5,54,000 रुपए का एफएबी प्लस बोनस दिया जाएगा। यानि पॉलिसीधारक को कुल 10,54,000 रुपए मिलेंगे।

वहीं पॉलिसीधारक को इस प्लान की किश्ते भरने के दौरान कुछ हो जाता है तो मृत्यु लाभ भी दिया जाता है। पॉलिसीधारक ने जितने साल पीरिमियम भरा है उसके मुताबिक उतने साल का बोनस, सम अश्योर्ड आपके परिवार को दिया जाता है। इस दौरान अगर मृत्यु सड़क दुर्घटना में होती है तो सम अश्योर्ड डबल हो जाता है। यही नहीं इस पॉलिस में 16 लाख का बीमा कवर फ्री दिया जाता है।