LIC की जीवन उमंग पॉलिसी में पॉलिसीधारक को आय के साथ ही परिवार की सुरक्षा का भी फायदा मिलता है। यह पॉलिसी लिमिटेड प्रीमियम प्लान है, जिसके तहत पॉलिसीधारक को एक तय समय तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होता है। वहीं इसका फायदा जीवन भर मिलता है। इसके साथ ही यह पॉलिसी नॉन लिंक्ड प्लान है और शेयर मार्केट के रिस्क से नहीं जुड़ा है।

खास बात है कि इस प्लान के तहत एलआईसी अपने फाइनेंशियल बेनेफिट को पॉलिसीधारक के साथ एडिशनल बोनस के रुप में शेयर करती है। यह डेथ क्लेम या पॉलिसी की मैच्योरिटी पर मिलता है।

योग्यताः यह पॉलिसी 4 विकल्पों में मिलती है। पहला विकल्प है 15 वर्ष, दूसरा विकल्प है 20 वर्ष, तीसरा विकल्प है 25 साल और चौथा विकल्प है 30 वर्ष। इनमें से कोई भी विकल्प चुनने के लिए पॉलिसीधारक की न्यूनतम आयु 90 दिन होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु की बात करें तो पहले विकल्प के लिए 55 वर्ष, दूसरे के लिए 50 वर्ष, तीसरे के लिए 45 वर्ष और चौथे के लिए 40 वर्ष अधिकतम आयु होनी चाहिए।

इस पॉलिसी का मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपए है। वहीं पॉलिसी टर्म 100 में से पॉलिसीधारक की मौजूदा उम्र को घटाकर निकाला जाएगा। अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं रखी गई है। आप जितना चाहें उतना सम एश्योर्ड ले सकते हैं।

इस पॉलिसी में लोन की सुविधा भी मिलती है। पॉलिसी लेने के 3 साल के बाद पॉलिसीधारक लोन ले सकते हैं।

बेनेफिटः माना 25 साल के व्यक्ति ने 25 साल के प्रीमियम टर्म का चुनाव किया है और 10 लाख के सम एश्योर्ड की पॉलिसी ली है। इस तरह यहां पॉलिसी पीरियड 75 साल होगा। बीमाधारक को 50 वर्ष पूरे होने तक प्रीमियम देना होगा। प्रीमियम पूरा होने के बाद बीमाधारक को सम एश्योर्ड का 8% यानि कि 80,000 रुपए अगले 50 सालों तक मिलेंगे, जो कि टैक्स फ्री होंगे।

पॉलिसी की मैच्योरिटी पर बीमाधारक को सम एश्योर्ड के 10 लाख, वेस्टेड बोनस के प्रीमियम पॉलिसी टर्म के 11 लाख 75 हजार रुपए, प्रीमियम के बाद के वेस्टेड बोनस के 11 लाख 50 हजार रुपए और फाइनल एडिशनल बोनस के 93 लाख 60 हजार रुपए मिलेंगे। इस तरह बीमाधारक को कुल 1 करोड़ 26 लाख रुपए मिलेंगे, जो कि पूरी तरह से टैक्स फ्री होंगे।

इस पॉलिसी में स्पेशल सरेंडर वैल्यू बेनेफिट और पेड अप वैल्यू बेनेफिट मिलता है। यदि बीमा धारक पॉलिसी की मैच्योरिटी होने तक इंतजार नहीं करना चाहता तो सरेंडर वैल्यू बेनेफिट के तहत बीमाधारक अपनी राशि निकाल सकता है। इस दौरान डेथ बेनेफिट का 90% मिलेगा।

पेड अप वैल्यू बेनेफिट के तहत बीमाधारक यदि प्रीमियम पूरे नहीं करता है तो यह पॉलिसी के लाभ बंद नहीं होती है और घटे सम एश्योर्ड के साथ जारी रहते हैं। इसके लिए बीमाधारक को कम से कम 3 साल प्रीमियम का भुगतान करना जरुरी है। साथ ही सम एश्योर्ड भी कम से कम 2 लाख होना चाहिए।

इस पॉलिसी में आयकर एक्ट के 80 सी के तहत आयकर में छूट मिलती है। इस पॉलिसी में वार्षिक, अर्द्धवार्षिक त्रैमासिक और मासिक तौर पर प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है।