Life Insurance Corporation (LIC) के पॉलिसी होल्डर LIC के पोर्टल के जरिये अपने इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट कर कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
इसके अलावा पोर्टल के जरिये पॉलिसी का भुगतान करने पर पॉलिसी के प्रीमियम जमा कराने के समय के साथ ही पॉलिसी स्टेटस, बोनस स्टेटस और लोन स्टेटस जैसी सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा पोर्टल से बीमा के प्रीमियम का भुगतान करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें भुगतान की रसीद बिल्कुल रियल टाइम में जेनरेट हो जाती है।
ऐसे में यदि आपको किसी भी तरह की छूट का दावा करना हो तो आपको रसीद के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त पोर्टल के जरिये पेमेंट करने पर आप एलआईसी की अन्य सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं। पोर्टल के जरिये पेमेंट करने के लिए आप अपने बैंक खाते का प्रयोग कर सकते हैं।
इसके साथ ही आपको एलआईसी ऑफिस में लंबी लाइन में लगने के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी। वहीं आपकी अपने एजेंट पर निर्भरता भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। पोर्टल के जरिये पेमेंट से पॉलिसी पेमेंट की अपडेट भी रियल टाइम में हो जाती है। हालांकि, सैलरी सेविंग्स पॉलिसी का भुगतान ऑनलाइन पोर्टल के जरिये नहीं किया जा सकता है।
एलआईसी की ऑनलाइन पेमेंट सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले आपको एक बार रजिस्ट्रेशन कराना होता है। यह रजिस्ट्रेशन एलआईसी (LIC) की वेबसाइट पर ही होता है। यदि आप अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं उठाना चाहते हैं तो आपको पॉलिसी के प्रीमियम के पेमेंट के लिए रजिस्टर्ड कराने की जरूरत नहीं होती है।