LIC Aadhaar Stambh Policy: क्या आपके पास आधार कार्ड है? अगर हां तो आप लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानि एलआईसी की आधार स्तंभ पॉलिसी में निवेश कर 3.97 लाख रुपये पा सकते हैं। यह एक ऐसी पॉलिसी है जो सिर्फ पुरुषों के लिए ही डिजाइन की गई है। एलआईसी में निवेश कर अपने भविष्य के साथ-साथ अपने वर्तमान को भी सुरक्षित रखते हैं। LIC की अलग-अलग पॉलिसीज हैं जिन्हें हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह एक लो प्रीमियम प्लान है। LIC ने इस प्लान को उनके लिए तैयार किया है जिनकी सैलरी कम है। ये प्लान बिना मेडिकल के भी लिए जा सककते हैं। बीमाधारक को इसमें लॉयल्टी एडिसन्स (5 साल बाद) दिया जाता है।

यह नियमित प्रीमियम भुगतान के साथ एंडोमेंट अस्सुरंस लाभ योजना है। इसमें आपको मैच्योरिटी के पूरा होने पर सभी लाभ मिलते हैं। इस पॉलिसी को 8 साल से 55 साल के उम्र वाला शख्स के लिए लिया जा सकता है। प्लान के लिए न्यूनतम सम एश्योर्ड 75,000 रुपए और अधिकतम सम एश्योर्ड 3,00,000 रुपए निर्धारित है। अब सवाल यह है कि आपको इस प्लान में किस तरह और कितना निवेशा करना होगा ताकि आपको 3.97 लाख रुपये मिल जाए। इसे हम आक उदाहरण से समझने की कोशिश करेंगे।

टर्म: 20 साल
उम्र: 20 साल
डीएबी: 300000
सम एश्योर्ड: 300000

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –

वार्षिक: 10821 (10355 + 466)
अर्धवार्षिक: 5468 (5233 + 235)
त्रैमासिक: 2763 (2644 + 119)
मंथली: 921 (881 + 40)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 29

फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –

वार्षिक: 10588 (10355 + 233)
अर्धवार्षिक: 5351 (5233 + 118)
त्रैमासिक: 2703 (2644 + 59)
मंथली: 901 (881 + 20)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 29

कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 206507 रुपये

मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न:
एसए : 300000
एलए (लॉयल्टी एडिसन्स): 97500
मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न: 397500

अगर कोई 20 साल का व्यक्ति यह प्लान लेता है तो उसे रोजाना 29 रुपये 20 साल के लिए भरने होंगे। इस तरह पॉलिसीधारक को कुल 206507 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। इसके बदले में उसे 3,97,500 रुपये मिलेंगे।

मृत्यु लाभ: बीमाधारक को मृत्यु लाभ भी दिया जाता है। अगर बीमाधारक की मृत्यु पॉलिसी के पहले 5 साल में होती है तो, उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में, मूल बीमित रकम का भुगतान किया जाता है। वहीं अगर पालिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी लेने के पांच साल के बाद होती है तो, उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में, मूल बीमित रकम का 105%  और लॉयल्टी एडिसन्स का भुगतान किया जाता है।