रफ्तार और एडवेंचर बाइक के लिए जानी-जाने वाली कंपनी केटीएम ने अपनी 250 Adventure बाइक का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है। केटीएम ने इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख 35 हजार रुपये रखी है और 250 Adventure बाइक को दो नए कलर ऑप्शन के साथ उतारा है। वहीं केटीएम के अनुसार 250 Adventure बाइक की देशभर में सभी डीलरशिप पर बुकिंग शुरू कर दी गई है। आइए जानते है केटीएम 250 Adventure बाइक में कैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।

KTM 250 Adventure दो नए कलर ऑप्शन में मिलेगी- केटीएम ने 250 एडवेंचर बाइक को इलेक्ट्रिक ऑरेंज और फैक्ट्री रेसिंग ब्लू कलर में लॉन्च किया है जिसमें नए पेंट ऑप्शन के साथ रिडिजाइन्ड ग्राफिक्स भी देखने को मिलेंगे। वहीं बाइक की स्टाइल और बॉडी में कोई खास बदलाव नहीं किया है केवल 250 Adventure बाइक में दो कॉस्टमेटिक चेंज किए गए हैं।

KTM 250 Adventure का इंजन – केटीएम की एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक में कंपनी ने 240cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 9000rpm पर 29.6bhp की पावर और 7500rpm पर 24Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में सिक्स स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

KTM 250 Adventure के सेफ्टी फीचर्स – केटीएम ने इस बाइक में 200mm का ग्राउंड क्लियरेंस दिया है जो माउंटेन राइड में इस बाइक को काफी आरामदायक बनायगा। वहीं इसके फ्रंट में 320mm का सिंगल डिस्क और रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में ऑफ-रोड मोड के साथ डुअल चैनल ABS भी दिया है जो रियर व्हील के ABS को टेम्परेरी ऑफ कर देता है।

यह भी पढ़ें: ओकोया ने 200km की रेंज वाले e-Scooter की बुकिंग ओपन की, 70kmph की टॉप स्पीड सहित मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानिए डिटेल्स

KTM 250 Adventure के स्पेसिफिकेशन – नई बाइक के डिजाइन और फीचर की बात करें तो इसमें इसे पहले जैसा ही रखा गया है। ये 390 Adventure से इंस्पायर्ड है। इसमें 14.5-लीटर फ्यूल टैंक, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, लार्ज कुशन सीट और LED लाइटिंग मिलती है। यहां इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए TFT डिस्प्ले दिया गया है। अगर आप इस बाइक को ईएमआई पर खरीदना चाहते है तो कंपनी इसकी भी सुविधा दे रही है। जिसमें केवल 6300 रुपये की मासिक ईएमआई पर केटीएम 250 एडवेंचर बाइक को घर लाया जा सकता है।