KTM Duke 125: फाइनेंस पर बाइक खरीदना एक बेहतरीन विकल्प माना गया है। वे लोग जो कि एकमुश्त राशि का भुगतान कर बाइक खरीदने में असमर्थ होते हैं इस विकल्प को चुन सकते हैं। फाइनेंस पर बाइक खरीदने के लिए ग्राहक को डाउनपेमेंट करनी होती है और इसके बाद बाकी बचे कर्ज को हर महीने की ईएमआई के जरिए उतारना होता है।

अगर आप फाइनेंस पर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो KTM Duke 125 बाइक को 17 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस बाइक की कुल कीमत 1,71,290 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बाद आपको कुल 1,54,290 रुपये का लोन 36 महीने के लिए लेना होगा।

इस लोन अमाउंट पर 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 1,99,188 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 44,898 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 5,533 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं अगर आप चाहते हैं ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप 60 महीने के लिए भी लोन फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 2,29,140 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 74,850 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 3,819 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

इस बाइक में 125cc की क्षमता का इंजन दिया गया है, जो कि 14.5hp की पावर और 12Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें नए बेली पैन का प्रयोग किया है। ये बाइक ऑरेंज, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है।