Check Free CIBIL Score on WhatsApp: सिबिल स्कोर किसी भी क्रेडिट कार्डधारक और खाताधारक के लिए उस वक्त महत्वपूर्ण होता है जब लोन के लिए अप्लाई करना हो। सिबिल स्कोर के जरिए ही बैंक यह तय करते हैं कि ग्राहकों को कितना कर्ज देना है और कितना नहीं। सिबिल स्कोर में किसी भी ग्राहक के कर्ज के भुगतान के बारे में एनालिसिस होता है।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, उसकी लिमिट, बैंक किसी को क्रेडिट कार्ड जारी करे या नहीं ये सभी सिविल रिपोर्ट और सिविल स्कोर पर निर्भर करती है। इसमें यह देखा जाता है कि लोन का पेमेंट तय टाइम लिमिट में किया गया है या नहीं, पेमेंट से कितने बार चूके, इसके साथ ही ब्याज का भुगतान किया गया है या नहीं। ऐसे में सिबिल स्कोर की समय-समय पर समीक्षा करना जरूरी होता है।
ग्राहक मोबाइल मैसेजिंग एप WhatsApp पर भी अपना सिबिल स्कोर जान सकते हैं। ग्राहक फ्री में इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल विशफिन नाम के एक स्टार्टअप ने सिबिल के साथ मिलकर यह सर्विस शुरू की है। इसका नाम ‘WhatsApp for Credit Score’ है। ग्राहक इस नंबर 8287151151 पर मिस्ड कॉल कर अपना सिबिल स्कोर हासिल कर सकते हैं। मिस्ड कॉल के बाद खाताधारक का नंबर WhatsApp चैट पर जोड़ लिया जाता है। यह चैट Wishfin CIBIL Score की तरफ से होगी।
इसके बाद आपसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, पैन, एड्रेस आदि की जानकारी साझा करने के बाद आपको ई-मेल आईडी दर्ज कर सारी जानकारी सब्मिट कर देनी होगी। इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज कर आपको अपने सिबिल स्कोर की जानकारी मिल जाएगी।