बरसात का मौसम दस्तक दे चुका है। ऐसे में बाहर जाते वक्त शायद ही आप बारिश से बच पाएं। पानी न केवल भिगो कर आपकी तबीयत खराब करेगा, बल्कि स्मार्टफोन को भी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ही बाजार में आपको वॉटरप्रूफ के लेकर डस्ट और डर्ट प्रूफ स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे।
ये स्मार्टफोन्स आईपी67 या आईपी68 रेटिंग के साथ आते हैं। आईपी67 रेटिंग वाले फोन एक मीटर (3.3 फुट) गहरे पानी में आधा घंटा तक गिरने पर भी नुकसान का शिकार नहीं होंगे, जबकि आईपी68 रेटिंग वाले फोन 1.5 मीटर (तकरीबन पांच फुट) गहरे पानी में आधा घंटे तक रखे जा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ कमाल के फोन्स के बारे में-
हवाई पी20 प्रोः यह दुनिया का पहला फोन है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा है। आईपी67 इसकी रेटिंग है। यानी यह पूरी तरह से डस्ट प्रूफ है और पानी को भी कुछ देर तक झेल सकता है। यह फोन 64,999 रुपए का है।
नोकिया 8 सिरोक्कोः नोकिया की 2018 की फ्लैगशिप आईपी67 रेटिंग के साथ आती है, जो इसके डस्ट प्रूफ और वॉटरप्रूफ होने का प्रमाण है। नोकिया में यह एंड्रॉयड वन लाइनअप में तगड़ा फोन माना जा रहा है। 49,999 इसकी कीमत है।
ऐप्पल आईफोन एक्स: आईफोन सीरीज का यह नगीना स्पैश, वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। आईईसी स्टैंडर्ड 60529 के अंर्तगत इसे आईपी67 रेटिंग मिली हुई है। यह फोन 85 हजार से एक लाख रुपए तक की रेंज में आता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस9 व एस9 प्लसः सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस की रेटिंग आईपी68 है। ये दोनों ही कमाल के फोन्स पानी के साथ धूल-मिट्टा का भी खुद पर खासा असर नहीं होने देते। एस9 का दाम 57,900 है। वहीं, एस9 प्लस के लिए 64,900 रुपए चुकाने पड़ते हैं।
गूगल पिक्सल 2: गूगल की पिक्सल सीरीज की दूसरी जेनरेशन आईपी67 रेटिंग के साथ आती है। यानी ये पानी और धूल-मिट्टी का सामना करने के हिसाब से तैयार की गई होती है। यह फोन खरीदने के लिए आपको 49,999 देने पड़ेंगे।
एचटीसी यू11: बाजार में ऐप्पल और सैमसंग सरीखे बड़े नामों के अलावा एचटीसी कंपनी भी इस श्रेणी में यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखती है। कंपनी का यू11 मॉडल पानी के छींटे, धूल-मिट्टी और 1 मीटर गहरे पानी को आधे घंटे तक झेल सकता है। यह फोन 51,990 रुपए का आता है।
एलजी वी30 प्लस: कंपनी का दावा है कि यह उनका बेहद मजबूत और रफ एंड टफ किस्म का स्मार्टफोन है। यह 14 मिलिट्री टेस्ट पास कर चुका है। रेटिंग आईपी68 है और 44,990 कीमत है।