पासपोर्ट पाना और भी आसान हो गया है। आपको अब इसे बनवाने के लिए किसी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं। स्मार्टफोन ऐप्लीकेशन पर ही नए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है। ऐप का नाम है- पासपोर्ट सेवा (mPassportSeva)। नए आवेदन के अलावा इस ऐप पर पासपोर्ट संबंधी अन्य काम भी निपटाए जा सकेंगे। ऐप की सबसे खास बात है कि देश के किसी भी हिस्से से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है, जहां प्रक्रिया पूरी होने के बाद पासपोर्ट दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।
यह ऐप पासपोर्ट सेवा दिवस (26 जून) पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लॉन्च की, जो गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है। ध्यान रहे कि आप पासपोर्ट सेवा की वही ऐप डाउनलोड करें, जिसे ‘कॉन्सलर, पासपोर्ट एंड वीजा (सीपीसी) डिविजन’ ने जारी किया हो। आइए जानते हैं ऐप से पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया के बारे में।
सबसे पहले पासपोर्ट सेवा ऐप डाउनलोड करें। ऐप खुले, तो ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’ के विकल्प पर जाएं। अपने पते के आधार पर संबंधित पासपोर्ट दफ्तर का ब्योरा दें। आगे आपसे नाम, जन्मतिथि और ई-मेल आईडी सरीखी जानकारियां मांगी जाएंगी। दिए गए कॉलम में ये सब भरने के बाद आपसे यूनीक लॉग इन आईडी देने को कहा जाएगा। आप यहां अपनी ई-मेल आईडी को भी ऐप के लिए यूनीक लॉग इन आईडी रख सकते हैं।
पासवर्ड पॉलिसी के तहत हिंट क्वेस्चन भी पूछा जाता है, ताकि आपके पासवर्ड भूलने की स्थिति में आप हिंट क्वेस्चन और उसके आंसर से लॉग इन कर सकें। अब दिया गया कैप्चा भरने के लिए कहा जाएगा। आगे ई-मेल चेक कर आपको अकाउंट सक्रिय करना होगा, जहां पासपोर्ट दफ्तर से आपको वेरिफिकेशन लिंक आया होगा।
लिंक खोलने पर आप सीधे उस वेबपेज से जोड़ दिए जाएंगे, जहां आपसे कंफर्मेशन के लिए लॉग इन आईडी मांगी जाएगी। अब ऐप बंद कर दोबारा लॉग इन करें, लेकिन इस बार ‘एग्जिस्टिंग यूजर लॉग इन’ के विकल्प से यह काम करिएगा। यहां नए पासपोर्ट के आवेदन के लिए पूछा जाएगा, जिसके बाद पूछी गई जानकारी मुहैया कराएं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुल्क चुकाना होगा, जो कि डिजिटली भी दिया जा सकेगा। ये सारा काम निपटाने के बाद अप्वॉइंटमेंट लें और पासपोर्ट केंद्र जाकर दस्तावेजों का सत्यापन कराएं।