Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana, Kisan Credit Card: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाते हैं। इस कार्ड के जरिए किसानों को बाजार दर से कम दर पर लोन मिल जाता है।
सरकार किसानों को इसके जरिए 7 फीसदी की दर पर लोन ऑफर करती है। सरकार ने मीडिया के एक वर्ग में जारी उस खबर का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया है कि अब किसान क्रेडिट कार्ड लोन 7% की जगह 12% ब्याज दर पर मिलेगा।
सरकारी फैक्ट चेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने इसका खंडन किया है। पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक खबर में जो दावा किया जा रहा है कि वह फर्जी है। केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड लोन के ब्याज दर को बढ़ाने के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
बता दें कि किसानों को इसके जरिए 3 लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी के दिया जाता है। वहीं 5 साल में 3 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन दिया जाता है। जिसकी ब्याज दर 4 फीसदी होती है। वैसे तो 9 फीसदी की दर पर लोन मिलता है, लेकिन सरकार इसपर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है। इस लिहाज से यह 7 फीसदी हो जाता है।
अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड पा सकते हैं इसके लिए आपको सरकार द्वारा बनाई गई तय प्रक्रिया का पालन करना होगा। इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि में अकाउंट होना जरूरी है। अगर आप इन शुरुआती कंडीशन को पूरा करते हैं तो इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं। यहां आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आपका भी किसान क्रेडिट कार्ड बन जाएगा।