Kisan Credit Card: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को सरकार किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाती है। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को सस्ता कर्ज मुहैया करवाया जाता है। ये लोन कृषि क्षेत्र से जुड़े कार्यों के लिए मुहैया करवाया जाता है। किसान बैंक या एनबीएफसी के जरिए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन के अलावा किसानों को एक और सुविधा मिलती है जिसके बारे में वे अक्सर असमंजस की स्थिति में रहते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को लोन के साथ बीमा भी मिलता है। किसानों को व्यक्तिगत दुर्घटनाओं और एसेट के लिए लोन पर बीमा मिलता है और राष्ट्रीय फसल बीमा योजना किसान क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य फसलों को कवर करती है। यही नहीं इंश्योरेंस कवरेज भी मिलता है, जैसे स्थायी विकलांगता या फिर मृत्यु की दशा में 50,000 रुपये की मदद मिलेगी।
इसके अलावा अन्य किसी तरह के संकट में 25,000 रुपये की मदद मिलेगी। किसान क्रेडिट कार्ड कार्डधारक वाले किसानों का फसल बीमा बैंक अपने मर्जी से नहीं किया जा सकता। इसके लिए किसानों को लिखित सूचना देनी होती है कि उन्हें बीमा चाहिए या नहीं। बता दें कि सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे 2.5 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड देने का फैसला किया है। किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले कर्ज की ब्याज दर काफी कम रखी गई है।
सरकार किसानों को 7 फीसदी की जगह 4 फीसदी की ब्याज दर पर लोन मुहैया करती है। किसानों को इसके जरिए 3 लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी के दिया जाता है। वहीं 5 साल में 3 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन दिया जाता है। जिसकी ब्याज दर 4 फीसदी होती है। वैसे तो 9 फीसदी की दर पर लोन मिलता है, लेकिन सरकार इसपर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है। इस लिहाज से यह 7 फीसदी हो जाता है।