Karwa Chauth 2024 Mahila Samman Bachat Patra Yojana: महिलाओं के लिए भारत सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं में से एक फेमस स्कीम है महिला सम्मान बचत पत्र योजना है। अब की बार 20 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। इस करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी के नाम पर महिला सम्मान बचत पत्र योजना में इंवेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम में 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना की खासियत

यह सभी महिलाओं को बेहतर निवेश का ऑप्शन देता है। इसमें आप अधिकतम दो साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। एमएसएससी के तहत जमा की गई राशि पर 7.5 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलेगा। इस स्कीम में अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर दो लाख रुपये का निवेश दो साल के लिए करते हैं तो मैच्योरिटी के टाइम 2,32,044 रुपये मिलेंगे।

आंशिक निकासी भी करने का ऑप्शन

महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना की मैच्योरिटी दो साल में होती है। इसमें निवेशक को आंशिक तौर पर निकासी का भी ऑप्शन दिया जाता है। एक साल के बाद में आंशिक निकासी की जा सकती है। लगभग 40 फीसदी राशि निकाली जा सकती है। यानी अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर महिला सम्मान बचत पत्र योजना में दो लाख रुपये का निवेश कर रहे हैं तो एक साल बाद 80 हजार रुपये निकाल सकते हैं।

UP Roadways Free Journey: इन 9 कैटेगरी के लोग यूपी रोडवेज में कर सकते हैं मुफ्त यात्रा, इन्हें साथ में एक सहयात्री ले जाने की भी इजाजत

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
  • यह योजना केवल महिलाओं के लिए है।
  • कोई भी महिला इस स्कीम के तहत आवेदन कर सकती है।
  • नाबालिग का अकाउंट उसके अभिभावक के द्वारा ही खोला जा सकता है।
  • इस योजना में कोई उम्र की सीमा नहीं है व सभी उम्र की महिलाएं इसका लाभ उठा सकती हैं।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • चेक के साथ पे-इन-स्लिप

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस

  • आवदेक पास के पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं।
  • यहां से फॉर्म को लें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट साथ में लगाएं।
  • अपने एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें।