Reliance Jio vs Airtel vs
रिलायंस जियो का 299 रुपए का प्लान
रिलांयस जियो के सस्ते प्लान्स में से एक 299 रुपए का टैरिफ प्लान है। 299 रुपए के टैरिफ प्लान में यूजर को 28 दिन के लिए 3 जीबी डाटा मिलेगा। प्लान के शुरुआत में यूजर को 4जी की रफ्तार से 3 जीबी डाटा मिलेगा जबकि डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 64 केबीपीएस की रफ्तार से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा आपको रोज अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज के 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे। इसके अलावा जियो टीवी और जियो मनी जैसी सुविधाओं का लाभ भी यूजर उठा सकेंगे। नए यूजर के लिए 99 रुपए की कंपनी का प्राइम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा जो एक साल के लिए वैध रहेगा।
एयरटेल का 349 रुपये का प्रीपेड प्लान
एयरटेल भी अपने यूजर्स को लुभाने में पीछे नहीं है। एयरटेल यूजर्स के लिए 349 रुपए में 28 दिनों के लिए 3जी/4जी 3 जीबी डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा।अगर आप डाटा लिमिट से आगे बढ़ जाते हैं तो आपको इंटरनेट इस्तेमाल के अतिरिक्त पैसे देने पड़ेंगे।इसके अलावा यूजर को 100 एसएमएस और एयरटेल टीवी एप का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।
वोडाफोन का 349 रुपए का प्लान
एयरटेल और रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफो का प्लान 349 है। इसमें यूजर को 4जी/3जी डाटा रोजाना के लिए 3जीबी मिलेगा।इसके साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड क कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी ।इसके अलावा वोडाफोन प्ले ऐप का यूजर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन मिले जाएगा।

