Janmashtami Bank Holiday 2022: अगर आपको भी बैंक संबंधी कोई भी काम है तो बता दें कि आज से अगले चार दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। बैंक गुरुवार से रविवार तक बंद रहने वाले हैं। यानी अगर आप घर से बैंक के लिए निकल रहे हैं तो आपको यह खबर पढ़ लेना चाहिए, क्योंकि यहां जानकारी दी गई है कि किस-किस दिन और कहां बैंक बंद रहने वाले हैं।
18 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं, जिसमें उड़ीसा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं। वहीं 19 अगस्त को शुक्रवार के दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ, तमिलनाडु, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में भी बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।
इसी तरह 20 अगस्त को शनिवार के दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हैदराबाद में बैंकों में कामकाज ठप रहने वाला है। वहीं रविवार 21 अगस्त को भी सप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। इन दिनों अगर आपको बैंक में किसी तरह का काम है तो अवकाश की लिस्ट एक बार चेक करके निकलें।
इस महीने किस-किस दिन बैंक रहने वाले हैं बंद
इन चार दिनों के अलावा अगस्त के बचे हुए दिनों में कुल 8 छुट्टियां रहने वाली हैं। 27 अगस्त 2022 को चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं 28 अगस्त 2022 को रविवार के दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के मौके पर असम में बैंक बंद रहेंगे। जबकि 31 अगस्त को संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी के मौके पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
अगस्त में किस किस दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in August 2022: Full List Of Holidays)
1 अगस्त 2022: गंगटोक में द्रुपका शी-जी
7 अगस्त 2022: रविवार
8 अगस्त 2022: जम्मू और श्रीनगर में मुहर्रम
9 अगस्त 2022: मुहर्रम के कारण चंड़ीगढ, देहरादून, भुवनेश्वर, गुहावटी, इम्फाल, जम्मू, पणजी, शिमला, त्रिरुवनंंतपुरम और श्रीनगर में बैंक बंद थे।
11 अगस्त 2022: रक्षाबंधन के दिन पूरे भारत में
12 अगस्त 2022: रक्षाबंधन के दिन कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहे।
13 अगस्त 2022: महीने के दूसरे शनिवार का दिन
14 अगस्त 2022: रविवार का दिन
15 अगस्त 2022: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त 2022: पारसी नया साल की वजह से मुम्बई और नागपुर में बैंक का अवकाश
18 अगस्त 2022: पूरे भारत में जन्माष्टमी के कारण बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त 2022: रांची अहमदाबाद, भोपाल और चंड़ीगढ में जन्माष्टमी के दिन अवकाश
20 अगस्त 2022: हैदराबाद में श्रीकृष्ण अष्टमी
21 अगस्त 2022: रविवार
27 अगस्त 2022: चौथा शनिवार
28 अगस्त 2022: रविवार
29 अगस्त 2022: श्रीमंत शंकरदेव की तिथि पर असम में अवकाश