Pradhan Mantri Jan Dhan Yoajana: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत महिलाओं के जनधन खातों में 500-500 रुपये की किस्त भेजी है। संकट की इस घड़ी में सरकार ने अप्रैल, मई और जून के लिए सहयोग राशि के तौर पर ये राशि ट्रांसफर की है। जून महीने की किस्त भी ट्रांसफर कर दी गई है। महिला खाताधारक बैंक में जाकर पैसा निकाल सकती हैं लेकिन इसके लिए बैंकों ने 5 दिन का शिड्यूल तय किया है।
बैंकों में एकसाथ भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए ही बैंक खातों के नंबर के जरिए टाइम टेबल बनाया गया है। अकाउंट के आखिर में 0 या 1 वाले लाभार्थी 5 जून को निकासी कर सकते हैं। जिनका अकाउंट नंबर 2 या 3 है तो ऐसे लाभार्थी वे 6 जून को निकासी कर सकते हैं। वहीं जिनके अकाउंट नंबर 4 या 5 पर खत्म हो रहे हैं, वे 8 जून को और 6 और 7 वाले 9 जून को पैसे ले सकते हैं।
वहीं 8 या 9 अंक पर खत्म हो रही खाता संख्या वाले जनधन खातों से पैसा 10 जून को निकाला जा सकेगा। बैंकों के मुताबिक 10 जून के बाद कभी भी पैसों की निकासी की जा सकती है। वहीं अगर किसी को किसी तरह की इमरजेंसी है तो वे इस शेड्यूल (5 से 10 जून) के दौरान निकासी कर सकता है।
बता दें कि 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद लॉन्च हुई इस स्कीम के तहत यह प्लान तैयार किया गया था कि सभी सरकारी योजनाओं की राशि को डायरेक्ट ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाता खुलना चाहिए। जीरो बैलेंस पर खुलने वाले जनधन खातों के जरिए ही गैस सब्सिडी से लेकर तमाम योजनाओं का पैसा सरकार ट्रांसफर करती है।