भारतीय रेलवे की प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलने के अवसर ज्यादा होते हैं। इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट नहीं चलता है। टिकट कन्फर्म मिलेगा या आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात यह है कि इनका किराया बाकी नियमित ट्रेनों के मुकाबले अलग होता है। यात्रियों को भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in से ऑनलाइन टिकट बुक करना होता है, जिसके लिए डायनैमिक किराया लागू होता है। क्या होती है डायनैमिक प्राइसिंग: आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार डायनैमिक किराया सीटों की उपलब्धता के हिसाब से बदलता है। जैसे-जैसे सीटें कम होती जाती है, वैसे ही किराया बढ़ता जाता है। इन ट्रेनों के लिए केवल आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या उसके मोबाइल ऐप से टिकट बुक किया जा सकता है।

प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों में ऑनलाइन बुकिंग: इन गाड़ियों में रिजर्वेशन के लिए टिकट बुकिंग यात्रा से 15 दिन पहले खुलती है। सीटों के बिकने और यात्रा की तारीख करीब आने के साथ ही इन ट्रेनों के किराये बढ़ जाते हैं। इसका मतलब है कि जैसे ही रिजर्वेशन खुलें और टिकट बुक कर लिया जाए तो किराया कम लगेगा। इन ट्रेनों में यात्रियों से कन्फर्म टिकट और आरएससी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) के लिए डायनैमिक किराया लगता है। टिकट बुकिंग के दौरान पहचान के निर्धारित प्रमाण की पहचान पत्र संख्या की जरूरत पड़ती है। इन ट्रेनों में केवल जनरल कोटा के तहत ही टिकट बुकिंग होती है, यानी तत्काल या किसी और कैटिगरी में टिकट बुक नहीं होता है। प्रीमियम स्पेशल ट्रेन में दलालों के जरिये टिकट बुक नहीं होता है।

प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों में टिकट रद्दीकरण: प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों में टिकट कैंसल करना मान्य नहीं है। आईआरसीटीसी के मुताबिक टिकट एक ही सूरत में कैंसिल माना जाएगा जब ट्रेन ही कैंसिल हो गई हो। किसी भी प्रकार की किराया छूट इन ट्रेनों में लागू नहीं है। प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों में सीटों के मामले में किसी भी तरह के संशोधन की अनुमति नहीं है। आईआरसीटीसी के मुताबिक चार्ट बनने के समय अगर सीटें खाली रह जाती है तो उन्हें ट्रेन के मूल स्टेशन पर करेंट बुकिंग काउंटर (आज का आरक्षण खिड़की) पर दे दिया जाता है।