भारतीय रेलवे इन दिनों लगातार बड़े बदलाव कर रहा है। यात्रियों को लुभाने के लिए कई बड़े फैसलों के बाद अब रेलवे एक और बदलाव करने जा रहा है। ऑपरेशन स्वर्ण के तहत शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में अपग्रेड होने के साथ ही अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यह बदलाव होने वाले हैं। रेलवे की कोशिश है कि भारत के ट्रेनों की खस्ताहाल को सुधारा जाए। राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस की तर्ज पर अब भारतीय मेल और एक्सप्रेस ट्रेन को भी अपग्रेड किया जाएगा ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा आराम मुहैया कराया जा सके। पहले चरण में यह सुधार एसी फर्स्ट कोच में किए जाएंगे। और इसके बाद परिणाम के अनुसार आगे का काम किया जाएगा। हाल ही में दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन स्वर्ण के तहत जल्द ही मेल और एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा अपग्रेड करने का काम शुरू किया जाएगा ।
इस बदलाव का मकसद यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा आराम और सुविधा देना है। इससे पहले यह अपग्रेड सिर्फ राजधानी और शताब्दी ट्रेन में करने का फैसला लिया गया था। लेकिन अब रेलवे मंत्रालय ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के एसी फर्स्ट कोच में भी यह बदलाव किया जाएगा।इस बदलाव के दौरान ट्रेन के कोच को और सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा। इस दौरान ट्रेन के दिवारों पर पेंटिंग की जाएगी और पर्दे लगाए जाएंगे। इसके ट्रेन का फ्लोर साफ किया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन में रंग बिरंगे पर्दे भी लगाए जाएंगे। इस प्लान के तहत ट्रेन के टॉयलेट्स में भी बदलाव किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट एसी कोच की इस तब्दीली के लिए पांच लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
इससे पहले रेलवे ने ऑपरेशन स्वर्ण के तहत सभी जोनल रेलवे को राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में बदलाव का निर्देश दिया। इन ट्रेनों में बदलाव के लिए प्रति रेक 50 लाख खर्च करने के लिए कहा है। शताब्दी और राजधानी को -समय की पाबंदी, स्वच्छता, बिस्तर, कोच की साज-सज्जा, शौचालय, खानपान, कर्मचारियों के व्यवहार, सुरक्षा, मनोरंजन, डिब्बों की देखभाल जैसे मानकों पर खरा उतरने की कोशिश होगी।

