IRCTC INDIAN RAILWAYS Launched Rann Utsav Package: आईआरसीटीसी ने यात्रियों को लुभाने के लिए Rann Utsav package लॉन्च किया है। खास बात यह है कि इस पैकेज के तहत यात्रियों को कन्फर्म टिकट भी दिया जा रहा है। यहां सबसे पहले आपको बता दें कि Rann Utsav को ही कच्छ फेस्टिवल भी कहा जाता है। इस त्योहार में गुजरात की सभ्यता-संस्कृति की अनोखी झलक देखने को मिलती है और अपनी सांस्कृतिक पहचान के लिए यह त्योहार काफी मशहूर भी है। इस उत्सव में फोक म्यूजिक और कला की बेहतरीन छटा देखने को मिलती है।

ट्रेन में सफर करने वाले लोग इस त्योहार का लुत्फ उठा सकें इसके लिए IRCTC Zonal Office, Mumbai ने “Rann Utsav – White Rann” नाम से एक ऑफर लाया है। इस ऑफर के तहत यात्रियों कम किराये में बेहतर सफर का आनंद उठा सकते हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने वाले यात्रियों को स्लीपर क्लास और 3rd AC में कन्फर्म टिकट दिया जा रहा है। 4 रात /5 दिन के लिए दिए जाने वाले इस पैकेज टूर की शुरुआत 23 फरवरी, 2020 से होगी। यात्री हर शनिवार को इस इसके तहत अपनी बुकिंग करा सकते हैं।

शनिवार को यह ट्रेन दादर स्टेशन से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। ट्रेन का नंबर 19115 है। ट्रेन बोरीवली, सूरत और बड़ौदा में रूकेगी। भुज स्टेशन पहुंचने के बाद रेलवे स्टेशन के पास से यात्री को पिक-अप मिलेगा जो उन्हें White Rann रिजॉर्ट तक छोड़ेगा। पांच दिनों के दौरान आप अपने पैकेज के तहत दी गई सुविधा के जरिए कच्छ महोत्सव में घूमने-फिरने और वहां आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकते हैं। इच्छुक लोग IRCTC Tourism website के जरिए घर बैठे-बैठे अपना टिकट बुक करा सकते हैं।

Rann Utsav package के तहत दो तरह के पैकेज हैं। स्टैंडर्ड पैकेज में एक व्यक्ति को इसके लिए 31,119 रुपए चुकाने होंगे। वहीं कम्फर्ट पैकेज की कीमत 35,299 रुपया है।