IRCTC, Indian Railway: कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए इंडियन रेलवे लगातार तकनीक का सहारा ले रही है। इसी कड़ी में अब कोविड-19 आइसोलेशन कोच में रेलवे खास अलार्म सिस्टम लगा रहा है। इन अलार्म के बजते ही इमरजेंसी की स्थिति में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ तुरंत मरीज के पास पहुंच सकेंगे। रेलवे के इंजीनियर्स ने इस अलार्म सिस्टम को डेवलप किया है। रेलवे ने डिब्बों में एक कोने पर लाइट और साउंड कनेक्शन वाला एक डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है।
मरीज जैसे ही बटन दबाएंगे वैसे ही मेडिकल स्टाफ को पता चल जाएगा। रेलवे के मुताबिक कोविड कोच में मरीजों की सुविधा के लिए एक अलार्म सिस्ट लगाया गया है, इससे मरीज द्वारा बेड के पास लगे बटन को दबाने पर कोच के बाहर लाल रंग का बल्ब जलेगा और अलार्म भी बजेगा। मेडिकल स्टाफ का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक इंडिकेटर बोर्ड उनके चैंबर में लगाया गया है।
बता दें कि रेलवे के कोविड केयर सेंटर कोच में हल्के लक्षणों वाले मरीजों को रखा जा रहा है। रेलवे इन कोच में मरीजों को सुरक्षा के साथ अन्य कई सुविधाएं दे रही है। कोरोना संकट के बीच रेलवे कुछ ही स्पेशल ट्रेनों को संचालन कर रहा है।
रेलवे ने साफ कर दिया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 12 अगस्त तक पहले की तरह सभी ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी। वहीं रेलवे का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों में आक्युपेंसी रेट बढ़ रहा है। प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्यों से शहरों की तरफ कूच कर रहे हैं। अगर यही सिलसिला जारी रहा था स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर विचार करना होगा।