Paytm Money adds National Pension System to platform: नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) खाताधारक अब पेटीएम मनी मोबाइल एप के जरिए निवेश कर सकेंगे। मोबाइल ट्रांजेक्शन प्लेटफॉर्म कंपनी पेटीएम ने इस बात की जानकारी दी है। पेटीएम के मुताबिक पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) से मंजूरी के बाद पेटीएम एप पर एनपीएस को जोड़ लिया गया है। कंपनी के मुताबिक इस नई सहुलियत से अब निवेशकों को फायदा मिलने की उम्मीद है। उन्हें एक तरफ अपने रिटायरमेंट के लिए सेविंग में मदद मिलेगी वहीं टैक्स लाभ भी मिलेगा

कंपनी के मुताबिक अब लोग एनपीएस में पेटीएम के जरिए भी खाता खुलवाया जा सकता है। पेटीएम के प्रेसिडेंट (वित्तीय सेवा) अमित नय्यर ने कहा है कि भारत में एक बहुत बड़ा तबका युवाओं का है। ऐसे में रिटायरमेंट प्लानिंग को आसाना बनाया जाना चाहिए। हम चाहते हैं कि लाखों भारतीय एनपीएस में निवेश करें और रिटायरमेंट प्लान को बेहतर बनाएं। निवेशकर्ता को टियर I और टियर II एनपीएस खाता खोलने की सहुलियत मिलती है।

एनपीएस के तहत दो तरह के एकाउंट होते हैं। इनमें टियर I और टियर II शामिल है। टियर I खाता अनिवार्य है, ग्राहक को टियर II खाता खोलने और चलाने के लिए विकल्प दिए जाते हैं। टीयर I एक प्रतिबंधित और सशर्त निकासी वाला खाता होता है। जबकि टियर II खाताधारक अपनी मर्जी के मुताबिक जब चाहे पैसों का लेन-देन कर सकते हैं।

बता दें कि नेशनल पेंशन स्कीम एक रिटायरमेंट सेविंग अकाउंट है, जिसे केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 को शुरू किया था। इस तारीख के बाद ज्वॉइन करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए यह योजना अनिवार्य है। वहीं 2009 के बाद प्राइवेट सेक्टर के कर्मियों को ऐच्छिक तौर पर इसमें शामिल कर दिया गया। इस स्कीम में 18 से 65 वर्ष तक की आयु का कोई भी शख्स निवेश कर सकता है। पेटीएम के अलावा आप ऑनलाइन एनपीएस अकाउंट खोल सकते हैं  इसके लिए आपको ई-एनपीएस के पोर्टल enps.nsdl.com पर जाना होगा।