Indian Railways IRCTC: रेल यात्रियों के सफर को और आसान बनाने के लिए रेलवे ने नया कदम उठाया है। दरअसल अब लोग अनारक्षित टिकट के लिए इंतजार करने से बच सकेंगे और फोन के जरिए टिकट खरीद सकेंगे। दरअसल यह सेवा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जोन के 12 स्टेशनों पर शुरू की गई है और बाद में अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। यात्रियों को अब मोबाइल से एक क्यूआर(QR) कोड स्कैन करना होगा और उन्हें टिकट मिल जाएगा।
अनारक्षित टिकट सिस्टम (unreserved ticket system, UTS) की मदद से यात्रियों को कैश और देर तक लंबी लाइनों में लगने की झंझट से छुटकारा मिलेगा। क्यूआर कोड स्कैन करते ही यात्रियों को पेपरलेस टिकट उनके फोन पर प्राप्त हो जाएगा।
इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा:
1. अबू रोड 2. अजमेर 3. उदयपुर सिटी 4. जयपुर 5. दुर्गापुर (जयपुर) 6. गांधीनगर (जयपुर) 7. अल्वर 8. रेवाड़ी 9. संगनेर 10. बीकानेर 11. लालगढ़ 12. जोधपुर</p>
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अभय शर्मा ने बताया कि मोबाइल पर UTS ऐप के जरिए यात्रियों को आसानी से पेपरलेस टिकट मिल जाएगा और उन्हें लंबी लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इन आसान तरीकों से आपक क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट हासिल कर सकते हैं-
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर के जरिए UTS ऐप डाउनलोड कर लीजिए।
सही जानकारी के साथ इस ऐप के लिए रजिस्टर करें और फिर लॉग इन करिए
इसके बाद ऐप में क्यूआर बुकिंग के जरिए ‘Book Ticket Menu’ के विकल्प को चुनें
तत्पश्चात स्टेशन प्रांगण में मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करें
इसके बाद आप अपना गंतव्य स्टेशन चुनें और टिकट बुक कर लें

