कोरोना की दूसरी लहर लगभग धीमी पड़ चुकी है। केंद्र और राज्य संभावित तीसरी लहर की तैयारी में जुट गए हैं। राज्यों द्वारा लगाए गए लॉकडाउन से अब लोगों को लगभग पूरी तरह से छूट मिल चुकी है। इसी को देखते हुए इंडियन रेलवे द्वारा लगातार ट्रेनों के संचालन की जानकारी दी जा रही है।

यात्रियों की बढ़ती डिमांड के चलते रेलवे ने कोलकाता, अमृतसर, नंगलडैम, हावड़ा, जम्मूतवी, कोरबा, दुर्ग और उधमपुर के लिए 12 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। लंबी दूरी की ये 12 स्पेशल ट्रेनें 24 जून से चलेंगी।

Indian Railways: ट्रेन में सफर के लिए टिकट और आईडी के साथ और क्या है जरूरी? यहां जानें

ये है लिस्ट:-

कोलकाता-अमृतसर स्पेशल (ट्रेन नंबर 02317) का 30 जून से हर रविवार और बुधवार को संचालन
अमृतसर-कोलकाता (ट्रेन नंबर 02318) का 2 जुलाई से हर मंगलवार और शुक्रवार संचालन
कोलकाता-नंगलडैम (ट्रेन नंबर 02325) का हर गुरुवार 24 जून को संचालन
नंगलडैम-कोलकाता (ट्रेन नंबर 02326) का 26 जून से हर शनिवार को संचालन
हावड़ा-अमृतसर (ट्रेन नंबर 03005) का 30 जून से रोजाना संचालन होगा
अमृतसर-हावड़ा (ट्रेन नंबर 03006) का 2 जुलाई से रोजाना संचालन होगा
हावड़ा-जम्मूतवी (ट्रेन नंबर 02331) का 29 जून से हर मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालन होगा
जम्मूतवी-हावड़ा (ट्रेन नंबर 02332) का 1 जुलाई से गुरुवार, रविवार और सोमवार को होगा
कोरबा-अमृतसर (ट्रेन नंबर 08237) का 25 जून से 29 दिसंबर तक संचालन किया जाएगा
अमृतसर-कोरबा (ट्रेन नंबर 08238) का 27 जून से 31 दिसंबर तक संचालन होगा
दुर्ग-उधमपुर (ट्रेन नंबर 08215) 23 जून से 29 दिसंबर तक संचालन होगा
उधमपुर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन नंबर 08216) 24 जून से 30 दिसंबर तक चलेगी।

मौजूदा समय में ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जरूरत होती है। मीडिया में जारी खबरों की मानें तो कोविड रिपोर्ट के बजाय रेलवे यात्रियों से कोविड वैक्सीनेश सर्टिफिकेट की मांग की जा सकती है।