Indian Railways, IRCTC PNR Status on Whatsapp: कोरोना महामारी के इस दौर में ट्रैवल करना अब पहले से कई ज्यादा अलग है। लोग सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को अपना रहे हैं और अन्य सावधानियां बरत रहे हैं। रेलवे यात्रियों की सहुलियत के लिए मैसेजिंग एप वॉट्सऐप पर पीएनआर स्टेट्स की जानकारी दे रही है। रेलवे की इस नई सुविधा के तहत यात्रियों को रियल टाइम पीएनआर और ट्रेन यात्रा इन्फॉर्मेशन की जानकारी वॉट्सऐप पर मिलेगी।
ट्रेनों की लेटलतीफी भारतीय रेल और रेल यात्रियों के लिए एक प्रमुख समस्या है। पीएनआर नंबर सफर करने वाले को यात्रा के संबंध में जानकारी भी देता है। । ट्रेन के आगमन और प्रस्थान, अगले स्टेशन की जानकारी पाई जा सकती है। इनके अलावा इस पीएनआर नंबर से बुकिंग स्टेटस जाना जा सकता है।
इस सर्विस के शुरू होने के बाद अब इन सभी जानकारियों को पाने के लिए यात्रियों को 139 पर कॉल करने की जरूरत नहीं रहेगी। वहीं थर्ड पार्टी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की झंझट से भी छुटकारा मिलेगा।ध्यान रहे कि इस सुविधा का इस्तेमाल आप तब ही कर सकेंगे जब आपके पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन हो ऐसे करें इस सुविधा का इस्तेमाल:-
1. अपने मोबाइल पर Railofy ट्रेन इन्क्वारी नंबर ‘9881193322’ को सेव कर लें
2. New Message बटन पर क्लिक करें ताकि आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट ओपन हो जाए
3. Railofy कॉन्टेक्ट नंबर को सेलेक्ट करें
4. अब 10 अंकों का PNR number लिखकर भेज दें।
5. इसके बाद आपको रियल टाइम पीएनआर और ट्रेन यात्रा इन्फॉर्मेशन की जानकारी मिलेगी।