Indian Railway IRCTC : भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी समय-समय पर तीर्थयात्रा के लिए पैकेज ऑफर करते रहते हैं। हाल ही में आईआरसीटीसी और भारतीय रेलवे ने तिरुपति मंदिर , कालाहस्ती मंदिर और पद्मावती मंदिर के दर्शन के लिए पैकेज ऑफर किया है। ये पैकेज 2 दिन और 3 रात का है जिसमें कोई भी व्यक्ति केवल 6,700 रुपये में इन तीनों मंदिरों के दर्शन कर सकता है। इस ऑफर में आईआरसीटीसी की ओर से ठहरने, खाना-पीना और यात्रा की सुविधा दी जाएगी। अगर आप भी दक्षिण के तिरुपति मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जानकार अपनी बुकिंग करा सकते हैं।
कब शुरू होगी यात्रा – आईआरसीटीसी के ट्विट के अनुसार तिरुपति मंदिर, कालाहस्ती मंदिर और पद्मावती मंदिर के दर्शन के लिए ट्रेन की रवानगी 18 मार्च को होगी। इस यात्रा में दर्शनार्थियों को स्लीपर क्लास के डिब्बों में रिजर्व सीट मिलेगी।
तिरुपति बालाजी टूर पैकेज में मिलेगी ये सुविधा – आईआरसीटीसी के अनुसार तिरुपति बालाजी टूर पैकेज में यात्रियों को ट्रेन के जरिए एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा कराई जाएगी। इसके बाद स्टेशन से होटल और होटल से मंदिर के लिए बस की सुविधा मिलेगी। वहीं दर्शनार्थियों को मंदिरों मे गाइड की सुविधा भी मिलेगीत्र इसके अलावा होटल में दर्शनार्थियों को सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना भी उपलब्ध कराया जाएंगा।
इन शहरों से शुरू कर सकते हैं यात्रा – जो दर्शनार्थी तिरुपति बालाजी टूर पैकेज मे यात्रा करना चाहते हैं वे सभी 18 मार्च को त्रिवेंदरम से सुबह 7:15, वर्कला से सुबह 7:49, कोल्लम से सुबह 8:15, कोट्टायम से सुबह 10:10, एनॉकुलम टाउन से सुबह 11:50, त्रिशूर से दोपहल 1:00, शोरानूर जंगक्शन से दोपहर 2:20, ओट्टपलम से दोपहर 2:40, पलक्कड़ से दोपहर 3:15 और कोयंबटूर से दोपहर 4:30 बजे अपन यात्रा शुरू कर सकते हैं।
वहीं वापसी में दर्शनार्थी इन स्टेशनों पर अपनी यात्रा समाप्त कर सकते हैं। कोयंबटूर, पलक्कड़, ओट्टपलम , शोरनुर जं, त्रिशूर, अलुवा जं, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, कोल्लम, वर्कला, त्रिवेंद्रम,
यह भी पढ़ें: रेल टिकट बुक करने जा रहे हैं तो जान लें IRCTC के नए नियम और सुविधाएं
इतने रुपये में मिलेगी टिकट – अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 8,500 रुपये देने होंगे। अगर दो लोग यात्रा कर रहे हैं तो इसके लिए 6,800 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। साथ ही अगर तीन लोग यात्रा कर रहे हैं तो इसके लिए प्रति व्यक्ति 6,700 रुपये देने होंगे। अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा भी यात्रा कर रहा है तो इसके लिए 6 हजार रुपये देने होंगे।