Indian Railway, IRCTC: देश के चार बड़े शहरों के रेलवे स्टेशन को रिडेवलेप करने के लिए सरकार ने 9 कंपनियों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया है। ये कंपनियां नागपुर, गवालियर, अमृतसर और साबरमती रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए रिडेवलप करेंगी। ये स्टेशन रेलोपोलिस के रूप में विकसित किए जाएंगे। स्टेशनों का इस तरह से कायाकल्प किया जाएगा जिससे यात्रियों को वर्ल्ड क्लास अनुभव होगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत इन प्रोजेक्ट्स को पूरा किया जाना है।
इन प्रोजेक्ट्स के लिए नामचीन कंपनियों ने हिस्सा लिया है। रेल मंत्रालय ने जिन कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया है उनमें जीएमआर बिजनेस एंड कंसल्टेंसी, जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन, एंकोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स, आईएसक्यू एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स, मोंटे कार्लो, जेकेबी इंफ्रास्ट्रक्चर, कल्याण टोल इंफ्रास्ट्रक्चर, क्यूब कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग शामिल हैं।
चार स्टेशनों के लिए, इन नौ कंपनियों से 32 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 29 का चयन गुरुवार को किया गया। ये चार स्टेशन देश के पहले ऐसे स्टेशन होंगे जिसमें यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह ही अनुभव मिलेगा। बोली मंगाने वाले संगठन इंडियन रेलवे स्टेशन डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRSDC) के मुताबिक 32 में से तीन आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। अब चुनी गई 29 बोली लगाने वाली अलग-अलग कंपनियां अगले चरण के लिए आगे आएंगी।
बता दें कि रेलवे जल्द ही 151 नई प्राइवेट ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाने की तैयारी में है। इस प्रोजेक्ट के लिए रेलवे ने प्राइवेट कंपनियों से पार्टनरशिप के लिए आवेदन मंगाए हैं। रेलवे के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में प्राइवेट कंपनियों का लगभग 30,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। पैसेंजर ट्रेनों के प्राइवेटाइजेशन की दिशा में रेलवे का यह बड़ा कदम है।

