चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होने जा रही है इसके लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। चैत्र नवरात्र के दौरान बहुत से लोग 9 दिन तक देवी की पूजा करते हैं और उनका व्रत रखते हैं। लेकिन कई बार यात्रा में व्रत का खाना नहीं मिलता जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है।

इसी को ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी 2 अप्रैल से ट्रेन में व्रत का खाना परोसेगी। जिसके लिए रेलवे 28 मार्च से बुकिंग शुरू कर रही है। अगर आप भी इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे है और व्रत का खाना चाहते हैं तो इसके लिए ऑर्डर कर सकते हैं।  

कब से शुरू होगी बुकिंग – आईआरसीटीसी 28 मार्च से बुक की जाने वाली टिकट पर व्रत की थाली का ऑप्शन देना शुरू करेगा जो कि, टिकट की बुकिंग के साथ ही सिलेक्ट किया जा सकता है। वहीं जिन लोगों ने पहले टिकट बुक करा रखी हैं और उन्हें व्रत की थाली चाहिए तो वे लोग ई-कैटरिंग या 1323 नंबर पर कॉल करके खाना बुक कर सकते हैं।

व्रत थाली में मिलेगा सात्विक भोजन – आईआरसीटीसी की व्रत की थाली में प्याज और लहसुन नहीं होगा। वहीं नॉर्मल नमक की जगह सेंधा नमक भोजन में इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही मैनु की बात करें तो व्रत के खाने में लस्सी, फ्रेश जूस, कुट्टू के पकोड़े, सब्जी और पूड़ी, फल, चाय, दूध से बनी मिठाई, ड्राई फ्रूट्स की खीर मिलेगी।

व्रत की थाली के लिए देने होंगे इतने रुपये – आईआरसीटीसी ने व्रत की थाली की प्राइस 125 रुपये से 200 रुपये तक रखा है। आईआरसीटीसी के अनुसार ये सुविधा राजधानी, दूरंतो, शताब्दी सहित 500 ट्रेनों में दी जाएगी। आपको बता दें व्रत की थाली की सुविधा पैसेंजर के लिए ही उपलब्ध होगी ये सुविधा स्टेशन पर मौजूद स्टॉल पर नहीं मिलेगी।