IRCTC Train Cancelled List, 7 August: अगर आप ट्रेन से कही जाने का मन बना रहे हैं और रेलवे में रिजर्वेशन करा रखा है, तो यह आपके लिए बड़े काम की खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे ने रविवार (7अगस्त) को 200 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें से 170 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है, जबकि बाकी ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। आंशिक रूप रद्द में 14 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 19 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।

रेलवे ने ट्रेनों के रद्द करने के पीछे के कारण को परिचालन और मरम्मत संबंधी दिक्कतों को बताया है। रद्द की गई ट्रेनों में पैसेंजर, एक्सप्रेस और कुछ स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में यात्रा करने से पहले आपको रद्द ट्रेनों की सूची को एक बार चेक कर लेना चाहिए।

7 अगस्त को पूरी तरह से रद्द की गई ट्रेनों की सूची

01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 03085 , 03086 , 03087 , 03094 , 03311 , 03312 , 03341 , 03342 , 03371 , 03372 , 03502 , 03549 , 03607 , 03608 , 03657 , 03658 , 04129 , 04130 , 04181 , 04182 , 04194 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 05036 , 05040 , 06407 , 06408 , 06845 , 06846 , 06977 , 06980 , 07519 , 07906 , 07907 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09175 , 09176 , 09483 , 09484 , 10101 , 10102 , 11027 , 11139 , 11140 , 11421 , 11422 , 12115 , 12116 , 12145 , 12157 , 12158 , 12169 , 12170 , 12855 , 14213 , 14214 , 16381 , 16382 , 16502 , 16587 , 16588 , 16613 , 17031 , 17032 , 17222 , 17324 , 18109 , 18110 , 18239 , 18240 , 19567 , 20915 , 20919 , 20948 , 20949 , 22159 , 22160 , 22620 , 22905 , 31411 , 31414 , 31711 , 31712 , 33657 , 33658 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37319 , 37327 , 37330 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37746 , 37782 , 37823 , 37834 , 47153 , 47164 , 47165 , 47166 , 47170 , 47203 , 47220 , 52456 , 52540 , 52541 , 52544 , 525https://www.youtube.com/watch?v=62TMYoxPvbQ90 , 52591 , 52594

बता दें, दिन के दौरान रेलवे रद्द ट्रेनों की सूची में बदलाव करता रहता है। इस कारण आपको अपडेट रहने के लिए इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर एक बार लिस्ट को चेक कर लेना चाहिए। इसके लिए आपको इंडियन रेल पोर्टल पर जाकर एमएनटीईएस सेक्शन में जाना होगा। ऊपर स्क्रीन पर एक्सेप्शनल ट्रेंस को सेलेक्ट करना होगा। फिर आपके सामने रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची आ जाएगी।