Post Office Time Deposit Account (TD): पोस्ट ऑफिस इंडिया पेमेंट बैंक में बचत खाता खोलने पर ग्राहकों को कई फायदे मिलते हैं। ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस बैंक की तरफ से अलग-अलग स्कीम में पैसा लगाने की भी सहुलियत मिलती है। ग्राहकों को घर बैठे इंटरनेट के जरिए बैलेंस चेक करने की सुविधा भी मिलती है। ग्राहक अपने खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए मिस्ड कॉल करके अपने खाते के बैलेंस चेक कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस बैंक खातों की स्कीम में आपको अन्य बैंकों की तुलना में फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) से ज्यादा ब्याज मिलता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के बारे में बता रहे हैं।

इस स्कीम में ग्राहक 1, 2, 3 और पांच साल के लिए निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट खाता मात्र 1 हजार रुपये देकर खोला जा सकता है। वहीं अधिकतम पैसा जमा रकम करने की कोई सीमा नहीं। अगर कोई ग्राहक पांच साल वाले विकल्प को चुनता है और खाते में एक लाख रुपये जमा करता है तो उसे 7.7​ % की दर से सालाना 7,925 रुपए का ब्याज मिलेगा। वहीं पांच साल में यह 39,625 रुपए होगा। यानि कि ग्राहक को 1 लाख रुपये के निवेश पर पांच साल में करीब 40 हजार का फायदा होगा।

वहीं अगर कोई ग्राहक एक साल वाले विकल्प को चुनता है तो उसे 6.9 फीसदी की दर से साल का 7081 रुपये ब्याज मिलेगा। इसके अलावा दो और तीन साल वाले विकल्प को चुनने पर भी इतना ही ब्याज मिलेगा। इस स्कीम में पांच साल वाले विकल्प पर ज्यादा ब्याज की सुविधा दी गई है। पर ध्यान रहें प्री-मैच्योर विदड्रॉल की स्थिति में पांच साल वाले खाते पर तीन साल वाले खाते की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज की गणना की जाएगी।