Voter ID Card: चुनाव आयोग कलरफुल और प्लास्टिक वोटर आईडी कार्ड भी जारी करता है। मतदाता घर बैठे ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह साइज में छोटा और सालों साल चलने वाला होता है। इसकी प्रिटिंग क्वॉलिटी भी बेहतर होती है इस वजह से इसमें छिपी जानकारी भी वक्त के साथ धुंधली नहीं पड़ती।
अगर आपके पास भी पुराना वोटर आईडी कार्ड है लेकिन आप चाहते हैं कि कलरफुल वोटर आईडी कार्ड हो तो घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए मात्र 30 रुपये चुकाकर। नया पीवीसी वोटर कार्ड बनवा सकता है। इस पूरा काम को निपटाने के लिए आपको महज कुछ ही मिनटों का समय लगेगा।
इसके बाद कार्ड आपके घर तक डिलीवर कर दिया जाएगा। हालांकि इससे पहले आपके इलाके का बूथ लेवल ऑफिसर आपके घर आएगा और आपने जो भी जानकारी दी है और जिन दस्तावेजों को अपलोड किया है, उनकी जांच करेगा।
ये है पूरा प्रॉसेस:-
1. अपने राज्य की चुनाव आयोग की वेबसाइट http://www.ceodelhi.gov.in पर जाएं
2. Registration color PVC Voter ID पर क्लिक करें
3. मांगी गई जानकारियों को भरें और Submit करें
4. आपकी डेटेल्स वेरिफाई होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा।
5. इसके बाद आपका नया वोटर आईडी आपको मेल के जरिए आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा।
6. इस प्रक्रिया में 45 से 60 दिनों का वक्त लगेगा।

