साल 2024 का आज आखिरी दिन है। दुनिया नए साल (2025) की दस्तक के लिए तैयार है। नए साल के स्वागत के लिए सब के अपने-अपने प्लान बना रहे हैं। हम आपको इस आर्टिकल में दिल्ली मेट्रो से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। अगर आज रात आप दिल्ली मेट्रो के ज़रिए घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ बातें आपके लिए जानना जरूरी है।
किन बातों का रखें ध्यान?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि सभी यात्रियों को रात 9:00 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन राजीव चौक मेट्रो में एंट्री लेकर अपने स्थान तक की यात्रा कर सकेंगे।
सलाह में कहा गया है, “रात 9:00 बजे के बाद से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से अंतिम ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।”
ऑनलाइन नहीं मिलेंगे टिकट
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाले यात्रियों को ऑनलाइन क्यूआर टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। यह नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली भीड़ को देखते हुए किया गया है। दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने कॉनॉट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष व्यवस्था की घोषणा की है। 31 दिसंबर को रात 8 बजे से नए साल के जश्न के समापन तक कनॉट प्लेस के आसपास के इलाकों में प्रतिबंध लागू रहेंगे।
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, गोल मार्केट, जीपीओ और विंडसर प्लेस, रंजीत सिंह फ्लाईओवर के पास बाराखंभा रोड-टॉलस्टॉय मार्ग क्रॉसिंग, मिंटो रोड-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) के पास चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग और जय सिंह रोड-बांग्ला साहिब लेन के गोल चक्करों से आगे किसी भी वाहन को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।