भारतीय बाजार में सेकेंड हैंड कारों की काफी ज्यादा डिमांड है। कई लोग कम बजट के चलते नई कार खरीदने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में सेकेंड हैंड कार खरीदकर भी अपनी जरूरत को पूरा किया जा सकता है। अगर आप एक पुरानी मिनी एसयूवी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महिंद्रा एक्सयूवी300 पर विचार कर सकते हैं।
ग्लोबल एनकैप टेस्ट के मुताबिक देश की सबसे सुरक्षित कार महिंद्रा एक्सयूवी300 में से एक है। आप इस कार को कमर्शियल वेबसाइट Droom.in के जरिए खरीद सकते हैं। ये हैं इस प्लेटफॉर्म के जरिए बिक रही कुछ महिंद्रा एक्सयूवी300 के विकल्प:-
1. Mahindra XUV300 W8 AMT (O) DIESEL: इस कार का 2019 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। कार के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह कार 2,45,00 किलो मीटर चल चुकी है। इस कार में 1497 सीसी का इंजन लगा है जो कि 115 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 12,36,510 रुपये रखी गई है।
2. Mahindra XUV300 W8 (O) Petrol: इस कार का 2019 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। कार के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह कार 15000 किलो मीटर चल चुकी है। इस कार में 1197 सीसी का इंजन लगा है जो कि 109 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 9,75,000 रुपये रखी गई है।
28 हजार रुपये तक सस्ते हो गए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, जानें नई कीमतें
3. Mahindra XUV300 W8 AMT Diesel: इस कार का 2019 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। कार के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह कार 26,000 किलो मीटर चल चुकी है। इस कार में 1497 सीसी का इंजन लगा है जो कि 115 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 11,00,000 रुपये रखी गई है।
बता दें कि इस कार की शुरुआती कीमत 10,41,120 रुपये (नई दिल्ली शोरूम प्राइस) से लेकर 14,24,986 रुपये तक है। आप इस कार के बेस वेरिएंट को 1,04,000 रुपये डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको पांच साल तक आपको हर महीने 19,819 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
नोट: ऊपर बताई गई कारों से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी कार खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।