केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल को खत्म हुए लॉकडाउन की समयसीमा को 3 मई तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन के बीच करोड़ों लोग घर से ही अपने-अपने ऑफिस का कान निपटा रहे हैं। लॉकडाउन में सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आम जनता के लिए बंद किया गया है। ऐसे में लोग घरों से ही नेट बैंकिंग के जरिए अपने ज्यादात्तर काम को निपटा रहे हैं। चाहे वह लेन-देन हो या फिर बैंक से जुड़ा अन्य कोई काम।

ऐसे सयम में साइबर फ्रॉड का भी खतरा बढ़ गया है। साइबर ठग बैंक खाताधारकों के खाते में सेंध लगाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने ग्राहकों को आगाह करने के लिए एक नया ट्विटर हैंडल शुरू किया है जिसमें साइबर ठगों से बचने के तमाम तरीकों की जानकारी दी जाती है। ट्विटर हैंडल @CyberDost पर मंत्रालय की तरफ से चार टिप्स साझा किए गए हैं जिनको अपनाकर फ्रॉड से बचा जा सकता है।

सबसे पहले अपने बैंक खाते की जानकारी नियमित रूप से रखें। यानि कि ग्राहकों को नियमित रूप से नेट बैंकिंग के जरिए लॉगइन करना चाहिए जिससे वे यह जान सकें कि उनके खाते में किसी तरह की सेंध तो नहीं मारी गई। वहीं दूसरा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के वक्त ठगी का शिकार हम तभी होते हैं जब ब्राउजर के यूआरएल पर ध्यान नहीं देते। अगर कोई ब्राउजर https से शुरू हो रहा है तो इसका मतलब यह आधिकारिक और सिक्योर है।

बात करें तीसरी टिप्स की तो गृह मंत्रालय के मुताबिक बैंक की वेबसाइट पर अगर लॉक का निशान है तो यह ओरिजनल वेबसाइट है अगर ऐसा नहीं है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। वहीं चौथी टिप्स में मंत्रालय ने कहा है कि ग्राहकों को हमेशा बैंक का कस्टम केयर नंबर सेव करके रखना चाहिए। इससे जब भी मन में कोई संदेह तो उसे बैंक कस्टमर केयर के अधिकारियों से बातचीत के जरिए हल करें।