कई बार ऐसा होता है कि हमें अस्पताल में अपने परिचित के लिए ब्लड की जरूरत होती है लेकिन हमें समझ नहीं आता कि कहां से इंतजाम किया जाए। अस्पताल मरीज के परिवार से ब्लड की मांग करते हैं ऐसे में ब्लड बैंक के जरिए लोगों की काफी मदद हो जाती है। कई बार अस्पताल में भी ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध नहीं होता ऐसे में किस अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड उप्लब्ध है या नहीं ये जानना काफी मुश्किल भरा हो जाता है।

अगर कभी आप ऐसी परिस्थिति में फंसते हैं तो आपको चिंता की जरूरत नहीं बस भारत सरकार की UMANG मोबाइल एप के e-Rakt Kosh सर्विस के जरिए प चुटकियों में अपने नजदीकी अस्पताल के ब्लड बैंक का स्टेट्स जान सकते हैं। खास बात यह है कि इस एप के जरिए आप देश के ज्यादात्तर ब्लड बैंक का स्टेट्स जान सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर या फिर आईओएस पर जाकर UMANG एप को डाउनलड करना होगा। इसके बाद सर्च बटन पर जाकर e-Rakt Kosh या Blood availability टाइप करना होगा। सर्च रिजल्ट में से e-Rakt Kosh विकल्प को चुन लें। अब ‘Check Blood Availability’पर टैप करें।

इतना करने के बाद आपसे लोकेशन और डिस्टेंस आदि के बारे में पूछा जाएगा। जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने नजदीकी अस्पतालों में स्थित ब्लड बैंक का स्टेट्स आ जाएगा और आप अपनी सहुलियत के हिसाब से नजदीकी अस्पताल में जाकर ब्लड ले सकेंगे। बता दें कि सरकार ने सेंट्रलाइज्ड ब्लड बैंक मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा ई-रक्तकोष एप तैयार किया है और इसे उमंग एप से जोड़ा गया है। जिसकी वजह से जरूरत पड़ने पर मरीज तक ब्लड की आसानी से पहुंच हो सके।